Advertisement

Bank Holidays in January 2024: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम... अगले महीने 16 दिन नहीं होगा कामकाज

Bank Holidays in January 2024 : बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं.

आरबीआई ने जारी की जनवरी महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट आरबीआई ने जारी की जनवरी महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

नया साल 2024 शुरू होने वाला है और अगर आपको साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, जनवरी में महीने के आधे दिन Bank Holiday रहेगा. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, कुल 16 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा. ऐसे में जरूरी कामों को दिसंबर में बाकी बचे दिनों में ही निपटा लें और अगर अगले महीने ही बैंक जाना जरूरी है, वो एक बार RBI List चेक करके ही घर से निकलें. बता दें कि इन 16 दिन के बैंक हॉलिडे में दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. 

Advertisement

जनवरी की शुरुआत छुट्टी के साथ
साल के पहले महीने की शुरुआत छुट्टियों के साथ हो रही है और 1 व 2 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर Bank Holiday List अपलोड करता है और नए साल के पहले महीने की लिस्ट में जारी कर दी गई है. अलगे महीने मकर संक्रांति से लेकर गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों के चलते बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी, जबकि 16 दिन के अवकाश में 6 छुट्टियां दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार के साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं.

आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. 

जनवरी में Bank Holiday की पूरी लिस्ट

तारीख कारण स्थान
01 जनवरी नए साल का पहला दिन ऐजावल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग
02 जनवरी न्यू ईयर सेलेब्रेशन ऐजावल
07 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
11 जनवरी मिशनरी दिवस ऐजावल
13 जनवरी दूसरा शनिवार सभी जगह
14 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
15 जनवरी उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश और तेलंगाना
16 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस चेन्नई
17 जनवरी उझावर थिरुनल चेन्नई
21 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
22 जनवरी इमोइनु इरत्पा इंफाल
23 जनवरी गान-नगाई इंफाल
25 जनवरी थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन चेन्नई, कानपुर, लखनऊ
26 जनवरी गणतंत्र दिवस सभी जगह
27 जनवरी चौथा शनिवार सभी जगह
28 जनवरी रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement