Advertisement

Bank Holidays: फटाफट निपटा लीजिए काम... अक्‍टूबर में 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, देख लें ये लिस्‍ट

ये छुटि्टयां अलग-अलग राज्‍यों में पड़ने वाली हैं. अक्‍टूबर में कुल 15 दिन का अवकाश रहने वाला है यानी कि 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंकों की ये छुट्ट‍ियां अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिन रहने वाला है. आइए जानते हैं किस शहर में कब बैंक हॉलिडे रहने वाला है.

Bank Holiday List October 2024 Bank Holiday List October 2024
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

हर महीने की तरह ही अक्‍टूबर में भी कई नेशनल और स्‍टेट वाइज हॉलिडे (Bank Holidays in Oct) पड़ने वाले हैं, जिसके तहत सरकारी दफ्तर, बैंक और शेयर बाजार तक बंद रहने वाले हैं. ये छुटि्टयां अलग-अलग राज्‍यों में पड़ने वाली हैं. अक्‍टूबर में कुल 15 दिन का अवकाश रहने वाला है यानी कि 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंकों की ये छुट्ट‍ियां अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिन रहने वाला है. आइए जानते हैं किस शहर में कब बैंक हॉलिडे रहने वाला है. 

Advertisement

इस महीने होने वाले अवकाश में त्यौहार और राष्ट्रीय कार्यक्रम दोनों शामिल होंगे. त्यौहारी सीजन के उत्साह के साथ-साथ, इस महीने में दो शनिवार और चार रविवार भी शामिल हैं, जिससे कई लोगों को अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी. भारत में बैंक अवकाश राज्य के अनुसार अलग-अलग होते हैं, इसलिए अगर आप अक्‍टूबर में किसी भी दिन बैंक जाने की सोच रहे हैं तो पहले हॉलिडे लिस्‍ट जरूर देख लेनी चाहिए. 

अक्टूबर 2024 में खास छुट्टियां कब-कब? 

  • 1 अक्टूबर: राज्य विधानसभा के आम चुनावों के कारण जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती पूरे देश में मनाई जाती है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में महालया अमावस्या भी मनाई जाती है, जिससे यह राष्ट्रीय अवकाश बन जाता है.
  • 3 अक्टूबर: जयपुर में नवरात्रि उत्सव के कारण बैंक एक दिन के लिए बंद रहेंगे.
  • 5 अक्टूबर: रविवार के कारण अवकाश रहेगा. 

दुर्गा पूजा और दशहरा पर कहां कहां बंद रहेंगे बैंक 

Advertisement
  • 10 अक्टूबर: अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंक दुर्गा पूजा/दशहरा (महा सप्तमी) के लिए बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 अक्टूबर: दशहरा (महाष्टमी/महानवमी) पर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक और रांची सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 12 अक्टूबर: यह महीने का दूसरा शनिवार है और मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और लखनऊ जैसे शहरों में दशहरा (महानवमी/विजयादशमी) के लिए भी बैंक बंद रहेंगे. 
  • 13 अक्टूबर: रविवार के दिन बैंकों का अवकाश पूरे देश में रहेगा. 
  • 14 अक्टूबर: दुर्गा पूजा (दसैन) के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 16 अक्टूबर: लक्ष्मी पूजा के कारण अगरतला और कोलकाता में बैंकिंग कार्य नहीं होंगे. 
  • 17 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती और काति बिहू के कारण बेंगलुरु, गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 20 अक्टूबर: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 26 अक्टूबर: दूसरा शनिवार विलय दिवस के साथ मेल खाता है, जिसके कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 27 अक्टूबर: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

दिवाली के दिन कहां बैंक रहेंगे बंद? 
31 अक्टूबर:
दिवाली (दीपावली) अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में मनाई जाएगी. इसके साथ ही, काली पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई जाएगी, जिससे देश भर में बैंकिंग कार्य प्रभावित होगा. 

Advertisement

बता दें इन छुट्ट‍ियों के बावजूद आप ऑनलाइन तरीके और मोबाइल ऐप के जरिए जरूरी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक बिना किसी रुकावट के अपने फाइनेंस मैनेजमेंट कर सकेंगे. एटीएम सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement