Advertisement

इस सरकारी बैंक ने दिया बड़ा झटका, अब ग्राहकों को खर्च करना पड़ेगा अधिक पैसा

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने MCLR में इजाफा किया है. इस वजह से लोन महंगे हो जाएंगे. साथ ही ग्राहकों की EMI भी बढ़ेगी. बैंक के इस फैसले का असर उसके ग्राहकों की जेब पर भी पड़ेगा, जिन्हें अब EMI भरने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया लोन. बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया लोन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

पब्लिक सेक्टर के एक और बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने अपने लोन की ब्याज दरों में इजाफा (Interest Rate Hike) किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 नवंबर से MCLR में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस वजह से जिन ग्राहकों ने बैंक से होम लोन लिया है, उन्हें अब अधिक EMI भरनी होगी. अलग-अलग अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया गया  है.

Advertisement

कब से लागू होंगी नई दरें?

नई  MCLR दरें 12 नवंबर से लागू हो जाएंगी. इस साल मई से ही पब्लिक सेक्टर के बैंक लोन पर इंटरेस्ट रेट को महंगा कर रहे हैं. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. पिछले महीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने कर्ज महंगे कर दिए थे.

कितनी बढ़ी हैं ब्याज दरें?

नियामक फाइलिंग के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल के लोन के लिए MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस वजह से ब्याज दर अब बढ़कर 8.05 फीसदी हो जाएगा. पहले ये 7.95 फीसदी था. साथ ही इसके छह महीने के लोन पर ब्याज दर को 7.80 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है.

इसी तरह तीन महीने और एक महीने के MCLR में भी में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. 12 नवंबर से तीन महीने के लिए लोन पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. वहीं, एक महीने के लिए लिए गए लोन पर ग्राहकों को 7.70 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. ओवरनाइट MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ ब्याज दर 7.10 फीसदी से 7.25 फीसदी हो गई है.

Advertisement

होम लोन की मौजूदा दर

MCLR में बढ़ोतरी के साथ 12 नवंबर से होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन और अन्य पर ब्याज दरों में बदलाव देखने को मिलेगा. वर्तमान में बैंक ने गैर-स्टाफ ग्राहकों लिए होम लोन पर 8.45% से 9.80% की दर से ब्याज लगाया है. जबकि स्टाफ सदस्यों के लिए होम लोन की दर 8.45 फीसदी है. 

क्या है MCLR?

किसी भी बैंक के MCLR में बढ़ोतरी से कार, पर्सनल और होम लोन महंगा हो जाता है. MCLR बढ़ने से आपके लोन की ईएमआई बढ़ जाती है. नए लोन लेने वालों के लिए MCLR का बढ़ना अच्छा नहीं है. इससे उन्हें ज्यादा महंगा कर्ज मिलेगा. मौजूदा ग्राहकों के लिए लोन की ईएमआई तब बढ़ेगी जब लोन रीसेट की डेट आएगी.  MCLR वो न्यूनतम दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को कर्ज ऑफर करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement