Advertisement

BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा की तिरंगा डिपॉजिट स्कीम में करें निवेश, मिल रहा जोरदार ब्याज!

बैंक ऑफ बड़ौदा की तिरंगा डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर आप बढ़िया ब्याज दर हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश के लिए दो विकल्प मिलते हैं. इसके अलावा बैंक अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर भी ब्याज दरें ऑफर कर रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की FD स्कीम. बैंक ऑफ बड़ौदा की FD स्कीम.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) स्कीम में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की स्कीम 'बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट' (Baroda Tiranga Deposit Scheme) स्कीम को ऑप्शन के रूप चुन सकते हैं. इस स्कीम को बैंक ने 15 अगस्त 2022 को लॉन्च किया था. इस स्कीम में निवेश पर सात फीसदी से अधिक का ब्याज (Interest Rate) हासिल कर सकते हैं. बैंक के अनुसार, इस स्कीम के तहत जमा पैसे पर 7.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिसंबर में NRO और NRE टर्म डिपॉजिट सहित घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट पर विभिन्न अवधियों की डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया था. मौजूदा दरें 26 दिसंबर, 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू हैं. बैंक के अनुसार, 'बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट' स्कीम के तहत जमा पैसे पर 6.75 फीसदी का मिनिमम ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अतिरक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

निवेश की अवधि के विकल्प

'बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट' स्कीम में दो अवधि के लिए निवेश का ऑप्शन है. पहला आप 444 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं और दूसरा 555 दिनों के लिए भी निवेश कर सकते हैं. दोनों टर्म के निवेश पर ब्याज दर एक समान है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक मोबाइल के जरिए बॉब वर्ल्ड के इस्तेमाल से ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत कर सकते हैं. ब्याज दर 2 करोड़ से कम रिटेल डिपॉजिट पर लागू है. कोई भी बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम के तहत खाता खोलने के लिए निकटतम बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकता है.

Advertisement

तिरंगा योजना एफडी पर ब्याज दर

'बड़ौदा तिरंगा योजना' जमाकर्ताओं को 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान करती है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50 प्रतिशत और नॉन कॉलेबल डिपॉजिट के लिए 0.25 प्रतिशत शामिल है. बैंक 'बड़ौदा तिरंगा योजना' की दोनों अवधि 444 दिन और 555 दिनों की डिपॉजिट पर ये ब्याज ऑफर कर रहा है.

अन्य अवधि की FD पर ब्याज दर

इसके अलावा बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है. 46 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. एक साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि दो साल या इससे ज्यादा समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.45 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement