Advertisement

तीन दिन की सुनामी में 30% तक गिर गए ये 25 शेयर, कई चर्चित सरकारी कंपनियां... क्या अब खरीदें?

Stock Market Updates: शेयर बाजार में सुनामी के बीच करीब दो दर्जन कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. कुछ शेयर तो 52 वीक हाई से करीब 30 फीसदी तक फिसल गए. वहीं BSE500 इंडेक्स में शामिल 150 से ज्यादा स्टॉक्स 30 फीसदी तक गिर गए. 

Stock Market Stock Market
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन से शेयर बाजार में गिरावट का दौर चला और बीते मंगलवार तक जारी रहा. इन तीन दिनों की गिरावट में निवेशकों का करीब 20 लाख करोड़ रुपये साफ हो गया. यानी तीन दिन की गिरावट में ही BSE का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये घट गया. 

दरअसल, शेयर बाजार में सुनामी के बीच करीब दो दर्जन कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. कुछ शेयर तो 52 वीक हाई से करीब 30 फीसदी तक फिसल गए. वहीं BSE500 इंडेक्स में शामिल 150 से ज्यादा स्टॉक्स 30 फीसदी तक गिर गए. 

Advertisement

क्या निवेश के लिए यही है सही वक्त? 
MoneyFront के CEO मोहित गंग ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में भूचाल का तगड़ा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है. खासकर अमेरिका में मंदी की आहट से बाजार का माहौल बिगड़ा है. इसके अलावा जापान में सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों बढ़ोतरी और जियो पॉलिटिकल (Geo-Political) को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जो भी हो, इस गिरावट में देखते ही देखते निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयर 25 से 30 फीसदी तक गिर गए. सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. 

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप सरकारी कंपनी BEML है. BEML का शेयर 52 वीक हाई 5,489.15 रुपये से 29 फीसदी तक फिसल गए. ये शेयर मंगलवार को गिरकर 3,896.95 रुपये पर पहुंच गया था. 

Advertisement

कुछ कंपनियों के तिमाही रिपोर्ट शानदार

ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने BEML का नया टारगेट 4,484 रुपये दिया है. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने निवेशकों को फिलहाल BEML को होल्ड और नई खरीदारी की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'बीईएमएल ने साल-दर-साल 9.9 फीसदी राजस्व वृद्धि और एबिटा मार्जिन में 85 बीपीएस सुधार के साथ अच्छा तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया है.'

इसके अलावा चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) के शेयर 29 फीसदी तक गिर गए. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,274 रुपये है, जहां से ये शेयर गिरकर 906.95 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं Jupiter Wagons (JWL) का शेयर भी अपने हाई से करीब 26 फीसदी गिर चुका है. 

जबकि इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) और MMTC के शेयर 25 फीसदी तक गिरे हैं. एक और डिफेंस स्टॉक Bharat Dynamics का शेयर पिछले एक महीने में 25 फीसदी टूट चुका है. एक्सपर्ट की मानें तो अगर कोई डिफेंस स्टॉक्स में निवेश करना चाहता है तो उसे धीरे-धीरे करके खरीदारी शुरू कर देना चाहिए.  

वहीं  Aegis Logistics, Engineers India, Hitachi Energy India, Shoppers Stop, Thermax, Solar Industries India, Cochin Shipyard और IRFC के शेयर में एक महीने के अंदर भारी बिकवाली की वजह से 25 तक तक टूट चुके हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन स्टॉक्स में लंबी अवधि से लिए अब थोड़ा-थोड़ा करके निवेश किया जा सकता है.

Advertisement

सबसे ज्यादा गिरने वालों शेयरों की लिस्ट:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement