Advertisement

Youngsters Secret Formula: 25 से कम उम्र वालों के लिए गजब फॉर्मूला, करोड़पति बनना बिल्कुल आसान!

आइए आपको बताते हैं, कि कैसे अगर आप 25 की उम्र में निवेश से जुड़ा सिर्फ एक फैसला ले लेते हैं तो फ्यूचर में पैसे के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. खासकर जब आप 60 साल के हो जाएंगे.

SIP Power SIP Power
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

आपकी उम्र 25 साल के आसपास है, आप युवा हैं, बेफिक्र हैं, क्योंकि इस उम्र में जिम्मेदारियों का बोझ कम होता है. लेकिन यही वो उम्र है, जो आपके एक फैसले से आपकी किस्मत बदल सकती है. 25 साल के बाद या फिर 30 के बाद तो हर कोई अपने भविष्य को लेकर सोचता ही है. लेकिन उस समय जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं, फिर चाहकर भी लोग भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा सोच नहीं पाते.

Advertisement

दरअसल, इस खबर की हेडलाइन पढ़कर आपको लग रहा होगा कि ऐसी कौन-सी बात है, जो 25 साल वालों के लिए फिट है, और उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए अनफिट. दरअसल, हमारे देश में अधिकतर युवा 25 साल की उम्र तक जॉब पकड़ लेते हैं. कुछ की पहली नौकरी होती है, तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनके पास 4-5 साल का अनुभव भी होता है. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जो इस उम्र में जॉब की तलाश में होते हैं, जबकि कुछ पढ़ाई में ही लगे रहते हैं.

लेकिन 25 की उम्र युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका भी होता है कि वो इस उम्र में निवेश को लेकर अपना पहला कदम उठा लें. आपके पास नौकरी नहीं है, कोई बात नहीं. साल-दो साल में नौकरी लग ही जाएगी. अगर जॉब में हैं तो फिर सोने पर सुहागा. दरअसल, ये हर 25 साल से कम युवा के लिए फ्यूचर से जुड़ा बेहतरीन फैसला हो सकता है.

Advertisement

25 साल वालों के लिए सीक्रेट फॉर्मूला

सबसे पहले उस युवा के बारे में बात करते हैं, जो 25 साल का है, लेकिन उनके पास जॉब नहीं है, फिर भी वो अपने फ्यूचर को लेकर इस उम्र में पहला कदम तो उठा ही सकते हैं. ये हकीकत है कि जब तक आप नहीं कमाते हैं, अपने माता-पिता, बड़े भाई पर आश्रित होते हैं. आपका हर खर्च वो उठाते हैं, पढ़ाई से लेकर जेब खर्च तक. फिर अगर आप उनसे 1000 रुपये ज्यादा मांगेंगे, या फिर आपको जितने पॉकेट खर्च मिल रहे हैं, उसमें से 1000 रुपये बचाना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है.

अब ऐसे युवा की करते हैं जो कि जॉब में हैं, लेकिन जितनी सैलरी मिल रही है, सब साफ हो जा रही है. क्योंकि जिम्मेदारियां नहीं हैं और ना ही पैसे बचाने का कोई दबाव है, इसके साथ ही फ्यूचर को लेकर भी इस उम्र में कोई प्लान भी नहीं है. ऐसे युवा के लिए ये सबसे जरूरी है, कि आप मौज-मस्ती के साथ सेविंग के बारे में भी जरूर सोचें. इस उम्र में सेविंग को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने की जरूरत नहीं है. लेकिन मंथली हजार-दो हजार रुपये जरूर बचा सकते हैं.

25 की उम्र में ऐसे लड़के भी होते हैं, जो पढ़ाई पूरी कर जॉब की तलाश में होते हैं, उनके लिए भी यही लागू होता है कि हर हाल में अपने खर्चे से काटकर कम से कम हजार-दो हजार रुपये जरूर बचाएं. ये कतई मत सोचें कि जब जॉब लगेगी, तब बचत के बारे में सोचेंगे. हो सकता है कि अगले पांच साल तक जॉब न मिले या फिर क्या गारंटी है कि जब जॉब लग जाएगी तो आप पैसे बचाने लगेंगे.

Advertisement

1000-2000 रुपये बचाकर बनें अमीर!

अब आइए आपको बताते हैं, कि कैसे अगर आप 25 की उम्र में निवेश से जुड़ा सिर्फ एक फैसला ले लेते हैं तो फ्यूचर में पैसे के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. खासकर जब आप 60 साल के हो जाएंगे. यकीन मानिए 1000-2000 रुपये बचाकर आप बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सही उम्र 25 साल ही है. असल में, जब परिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, तब तो हर कोई पैसे बचाना चाहता है. लेकिन तब लक्ष्य कठिन हो जाता है.

अब आपको पूरा गणित समझाते हैं. अगर आप 25 की उम्र से केवल 1000 रुपये महीने बचाकर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करते हैं, तो 60 की उम्र में आपके पास करीब 65 लाख रुपये होंगे, ये कैलकुलेशन केवल 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से निकाला गया है. अगर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है फिर आपको करीब 1.50 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं अगर 18 फीसदी रिटर्न मिलता है तो फिर आप 1 हजार महीने बचाकर 60 की उम्र में करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये के मालिक होंगे.

रिटायरमेंट के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा

गौरतलब है कि आज की तारीख में म्यूचुअल फंड में निवेश पर 12 से 15 फीसदी तक रिटर्न आसानी से मिल जाता है, तो फिर सोचिए अगर 25 की उम्र से आप केवल 1000 रुपये बचाना शुरू कर देते हैं, तो फ्यूचर में रिटायरमेंट फंड के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. जबकि अधिकतर लोग यही गलती कर जाते हैं, जब उम्र 35 या फिर 40 पार हो जाती है तब निवेश के बारे सोचते हैं, जिससे लक्ष्य मुश्किल हो जाता है. अगर 25 की उम्र से कोई केवल 2 हजार रुपये महीने बचाना शुरू कर देता है और किसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड (Small Cap Mutual Fund) में ये बचत के पैसे लगाना शुरू करता है, तो 60 की उम्र में वो 18 फीसदी रिटर्न के हिसाब में उसे 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. अगर 15 फीसदी भी सालाना रिटर्न मिलता है तो 3 करोड़ के मालिक होंगे. 

Advertisement

अब आप समय का खुद महत्व समझ सकते हैं, तो फिर आने वाले समय में मुश्किल नहीं होगी. आखिर कौन नहीं चाहेगा कि उसे 60 की उम्र होते ही 7 करोड़ रुपये मिले, तो फिर आप भी इस फॉर्मूले के तहत आज से पैसे बचाकर सेविंग करना शुरू कर दें, सेविंग करने के लिए जॉब करना जरूरी नहीं है, उसके लिए सही सोच और इच्छाशक्ति होनी चाहिए. जब आप 25 साल की उम्र से निवेश शुरू कर देंगे, तो फ्यूचर में आर्थिक चुनौतियों का आसानी से सामना कर लेंगे. क्योंकि आप छोटी-छोटी राशि जोड़कर बड़ा फंड बना सकते हैं, जो हर काम में आएगा.

 

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement