Advertisement

Post Office Best Schemes: पैसा रहेगा सुरक्षित... मिलेगा तगड़ा ब्याज, पोस्ट ऑफिस की ये हैं 5 धांसू स्कीम्स!

अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं, जहां निवेश सुरक्षित रहने के साथ-साथ उसपर मोटा ब्याज भी मिलेगा.

aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

पैसो की बचत के लिए यूं तो बाजार में अनगिनत स्कीम्स मौजूद हैं. लेकिन कहीं भी पैसा लगाने से पहले जहन में एक सवाल आता है कि यहां पैसा कितना सुरक्षित रहेगा. ऐसे में ज्यादातर लोग ऐसी जगह को चुनते जहां उनका पैसा डूबे नहीं. जैसे  पोस्ट ऑफिस, जहां निवेश करने से ना सिर्फ जमा रकम पर ज्यादा ब्याज मिलेगा, बल्कि पैसा भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा.

Advertisement

किसान विकास पत्र (KVP) 
इस स्कीम में निवेश करने पर ऐसे तो 7.5% का सालाना ब्याज मिलेगा. लेकिन अगर 9 साल 7 महीने तक पैसा छोड़ दें तो जमा की गई रकम सीधा दोगुनी (Double) हो जायेगी. इसमें निवेश की कुछ शर्तें हैं. जैसे इस स्कीम के तहत 1000 रुपये से कम जमा नहीं किया जा सकता है. हालांकि अधिकतम रकम की कोई तय सीमा नहीं है. इसे मैच्‍योरिटी से पहले भी तोड़ा जा सकता है.

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट
इस स्कीम के तहत एक साल (6.9%) दो साल (7%) तीन साल (7.1%) और पांच साल (7.5%) के लिए पैसे का निवेश किया जा सकता है. इसमें भी न्यूनतम सीमा 1000 रुपये की है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. साथ ही समय सीमा समाप्त होने के बाद जमा रकम को फिर से जमा करना होगा. इसे 6 महीने से पहले नहीं तोड़ा जा सकता है, और एक साल से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है वही मिलेगा.

Advertisement

 सीनियर सिटीजन सेविंग (SCSS)
ये स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसमें ब्याज 8.2%  सालाना है. लेकिन ये ब्याज पांच साल पूरा होने पर ही मिलेगा. एक साल के पहले अगर इस खाते को बंद किया जाता है तो ब्याज नहीं मिलेगा. इस स्कीम में निवेश करने के लिए उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए, साथ ही इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
इस स्कीम में पैसा पांच साल में मैच्‍योर होगा, जिसमें 7.7% की ब्याज सालाना मिलेगा, किंतु ये ब्याज मैच्‍योरिटी के साथ ही मिलेगी. 1000 रुपये से इसकी शुरुआत होती है, इसमें भी अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है.

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)
इसमें 18 साल या उससे अधिक को कोई भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है. 18 से कम उम्र वालों को अभिभावक के साथ ये खाता खोलना होगा. इसमें ब्याज दर 7.1% (Compounded Yearly) है और 15 साल में मैच्‍योर होगा.
 इसमें न्यूनतम  500 रुपये और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष 1.50 लाख तक जमा कर सकते हैं. इस खाते से एक साल की अवधि के बाद लोन भी लिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement