Advertisement

गजब का है ये फॉर्मूला... 21 साल में बच्चा बन जाएगा करोड़पति, बोलेगा- पापा थैंक्यू

SIP Investment : बच्चों के लिए निवेश जितना जल्दी शुरू किया जाए उनता ही उसके लिए फायदेमंद होती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो SIP लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आज के समय में सबसे अच्छा विकल्प साबित हो रहा है.

एसआईपी में निवेश के जरिए जमा कर सकते हैं मोटा फंड एसआईपी में निवेश के जरिए जमा कर सकते हैं मोटा फंड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

वैसे तो निवेश (Investment) के लिए तमाम तरीके मौजूद हैं, लेकिन हर कोई अपनी गाढ़ी कमाई में कुछ न कुछ सेविंग्स (Savings) कर ऐसी जगह पर निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिले. कोई अपने बुढ़ापे के लिए फंड जमा करता है, तो किसी का लक्ष्य अपने बच्चों के लिए फंड जुटाने का रहता है. जिससे उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement

अगर आप भी अपने बच्चे का फ्यूचर फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए उसे करोड़पति (Crorepati) बनने का तोहफा दे सकते हैं और 21 साल बाद जब उसके पास करोड़ों की रकम होगी, तो वो इसके लिए आपको थैंक्यू बोलेगा. 

बच्चे की पढ़ाई से शादी तक की टेंशन खत्म
हर माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता रहती है और इसके लिए वो उसकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी-विवाह तक के लिए फंड का इंतजाम करने के प्रयास में लगे रहते हैं. बच्चों के लिए मोटा फंड इकठ्ठा करने के लिहाज से म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है. इसमें मिलने वाले रिटर्न के इतिहास को देखते हुए कहना गलत न होगा, तो आज इसमें किया गया इन्वेस्टमेंट आपके बच्चे को 21 साल की उम्र में करोड़पति बना सकता है. हालांकि, इसके लिए निवेश का एक खास फॉर्मूला है, जिसके तहत हर महीने आपको सेविंग करके उसे इन्वेस्ट करना होगा. 

Advertisement

लॉन्गटर्म में बेहद फायदेमंद है SIP
बच्चों के लिए निवेश जितना जल्दी शुरू किया जाए उनता ही उसके लिए फायदेमंद होती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो SIP लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आज के समय में सबसे अच्छा विकल्प साबित हो रहा है. अगर इसमें मिलने वाले रिटर्न पर नजर डालें तो कई एसआईपी का रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा भी रहा है. वहीं औसतन इसमें रिटर्न की दर 12 से लेकर 16 फीसदी तक रही है. इतने रिटर्न में भी आपके द्वारा एक तय रकम का निवेश करोड़ों रुपये के फंड में तब्दील हो सकता है. 

बच्चे को करोड़पति बनाएगा ये फॉर्मूला
अब बात कर लेते हैं उस करोड़पति फॉर्मूले की जिससे आपके बच्चे के पास करीब 2 करोड़ रुपये तक इकठ्ठा हो सकते हैं. तो बता दें बच्चे के जन्म के साथ ही उनके अभिभावक को 10,000 रुपये महीने की एसआईपी करानी होगी और इसे 21 साल तक चलानी होगी. इस अवधि में आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 25,20,000 रुपये होगी.

अब मान लेते हैं इसपर आपको 20 फीसदी नहीं बल्कि औसत 16 फीसदी का रिटर्न हासिल होता है. तो ऐसे में आपको मिलने वाले रिटर्न की रकम 1,81,19,345 रुपये बनेगी. इस हिसाब से आपका कुल फंड 21 साल में 2,06,39,345 रुपये हो जाएगा. हालांकि, इस अवधि में महज 12 फीसदी का रिटर्न भी मिला तो भी बच्चा करोड़पति बन जाएगा और उसके लिए जमा फंड इस अवधि में 1,13,86,742 रुपये होगा. 

Advertisement

SIP में लगातार बढ़ रहा निवेश  
शेयर बाजार (Share Market) में भले ही भारी उठा-पटक देखने को मिली हो, लेकिन म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट सकारात्मक है. इसका अंदाजा कुछ आंकड़ों के जरिए लगाया जा सकता है. पहला देश में म्यूचुअल फंड निवेशकों (Mutual Fund Investors) की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई है, तो वहीं एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते सितंबर 2023 महीने में सिस्टामैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश 16,000 करोड़ रुपये के लेवल से पार निकल गया. सितंबर में ये 16,420 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो इससे पहले अगस्त महीने में 15,814 करोड़ रुपये रहा था. 

(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेना आवश्यक है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement