क्या आपके पास हैं भारत रसायन के शेयर? कंपनी कर रही buyback, जानें कितने का फायदा

भारत रसायन के बोर्ड ने share buyback को मंजूरी दे दी है. कंपनी के शेयरधारकों को होगा इससे क्या फायदा जानें यहां

Advertisement
भारत रसायन के बोर्ड का शेयर buyback का फैसला (फाइल फोटो) भारत रसायन के बोर्ड का शेयर buyback का फैसला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • कुल 93,472 शेयर का होगा buyback
  • एक साल में 71.97% चढ़ा कंपनी का शेयर
  • 11,500 रुपये प्रति शेयर करेगी भुगतान

फार्मा, बल्क ड्रग और फ्रेगरेंस जैसे क्षेत्र में कारोबार करने वाली भारत रसायन लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने  कंपनी के share buyback के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इसके तहत कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य के 93,472 शेयरों की पुनर्खरीद करेगी.

क्या होगी प्रति शेयर कीमत
भारत रसायन के बोर्ड ने buyback में 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर की कीमत 11,500 रुपये अदा करने की घोषणा की है. कंपनी कुल 93,472 शेयर खरीदेगी जो उसकी पेड-अप कैपिटल के 2.20 प्रतिशत के बराबर है. कंपनी इस पर कुल 107.49 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Advertisement

देखें आजतक टीवी लाइव

कैसा रहा कंपनी के शेयर का प्रदर्शन
पिछले एक साल में कंपनी के शेयर का प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है. इसमें 71.97 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है. जबकि साल 2021 की शुरुआत से अब तक इसका शेयर 8.57 प्रतिशत चढ़ा है.

11,700 रुपये के उच्च स्तर तक गया शेयर
कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों के दौरान 11 अगस्त 2020 को 11,699 रुपये के उच्च स्तर को छुआ. जबकि 24 मार्च 2020 को इसका न्यूनतम स्तर 4,586 रुपये था.

दूसरी तिमाही का परिणाम
लॉकडाउन की वजह से कंपनी का एकीकृत लाभ भले थोड़ा नीचे आया है. लेकिन उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेट प्रॉफिट 35.4 प्रतिशत गिरकर 35.27 करोड़ रुपये रहा, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 54 करोड़ रुपये था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement