Advertisement

Gautam Adani Business: गौतम अडानी का बिजनेस, कंपनी के भारत में कौन-कौन से मशहूर प्रोडक्ट बाजार में हैं? देखें लिस्ट

Gautam Adani Business: गौतम अडानी बीते साल 2022 में दुनिया के दूसरे अरबपतियों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उद्योगपति थे. वहीं इस साल अब तक सबसे ज्यादा दौलत गवांने वाले इंसान भी अडानी ही हैं. अडानी ग्रुप का कारोबार खाने के तेल, आटा, चीनी से लेकर Airports तक फैला है.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फाइल फोटो) अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (फाइल फोटो)
दीपक चतुर्वेदी
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

गौतम अडानी (Gautam Adani)...ये नाम फिलहाल, देश-दुनिया में सुर्खियां बना हुआ है. जिस अंदाज में अडानी ने दौलत की रेस में शून्य से बुलंदियों तक का तेज सफर तय करके सभी को चौंका दिया था. वहीं अब उसी तेजी से अर्श से फर्श पर पहुंचने की खबरें चर्चा में हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप को लेकर आई एक रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने ऐसा भूचाल ला दिया कि उनका विशाल साम्राज्य हिल गया. लेकिन, क्या आप जानते हैं अडानी ग्रुप (Adani Group) में कौन-कौन सी कंपनियां हैं और क्या कारोबार करती हैं? आइए जानते हैं...

Advertisement

60 साल के हो गए गौतम अडानी
60 वर्षीय उद्योगपति Gautam Adani का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को हुआ था. वे अपने परिवार की पहली पीढ़ी के कारोबारी हैं. पढ़ाई बीच में छोड़कर उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए कारोबारी दुनिया में कदम रख दिया था. सबसे पहले उन्होंने 1978 में हीरा कारोबार में अपना हाथ आजमाया था, लेकिन उनकी किस्मत चमकी साल 1981 से, जब उन्होंने बड़े भाई के प्लास्टिक कारोबार में एंट्री मारी. इसके बाद 1988 में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अस्तित्व में आई. आज अडानी ग्रुप की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और बीते साल ही उन्होंने Ambuja-Acc सीमेंट को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर अपना कारोबार बढ़ाया था.  

1991 के बाद पकड़ी कारोबार ने रफ्तार
साल 1991 में हुए आर्थिक सुधारों के बाद Adani Group का कारोबार इस रफ्तार से बढ़ा कि बीते साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए. 1995 गौतम अडानी की कंपनी को 8000 हेक्टेयर में फैले मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) के संचालन का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ था. इसके बाद 1996 में Adani Power Ltd शुरू हुई. अब Adani Wilmar, Adani Green, Adani Total Gas समेत अन्य कंपनियां रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह से लेकर रसोई, बिजली तक सेवाएं दे रही हैं. 

Advertisement

Adani Enterprises 
अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड की स्थापना गौतम अडानी ने साल 1988 में की थी. इसी कंपनी के जरिए उन्होंने कारोबार जगत में जोरदार एंट्री मारी थी. अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड ने मेटल, फार्म प्रोडक्ट्स और कपड़े की कमोडिटी ट्रेडिंग में जुड़ी है.  

Adani Ports
इसके बाद गौतम अडानी ने अडानी पोर्ट्स के जरिए साल 1995 में बिजनेस का विस्तार किया. मौजूदा समय में भारत के 7 समुद्री राज्यों में 13 बंदरगाहों पर अडानी पोर्ट का दबदबा है. इनमें से मुंद्रा पोर्ट भारत का सबसे बड़ा निजी बंदरगाह है. 

Adani Power
अडानी पोर्ट्स के बढ़ते कारोबार से उत्साहित गौतम अडानी ने साल 1996 में Adani Power को शुरू किया. आडानी पॉवर लिमिटेड उर्जा क्षेत्र में बादशाहत रखती है. कंपनी का भारत के 6 राज्यों में 12,410 मेगा वॉट कैपेसिटी का थर्मल पावर है. देश की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर उत्पादक इस कंपनी का गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और चंडीगढ़ में कारोबार है. 

Adani Wilmar 
अडानी ग्रुप ने 1999 में शुरू की गई Adani Wilmar के जरिए लोगों के घर की रसोई में एंट्री ली. इस कंपनी के सबसे बड़े ब्रांड का नाम Fortune है, जो देश का सबसे बड़ा खाद्य तेल ब्रांड है. इस श्रेणी में King’s, Aadhar, Bullet, Raag, Alpha, Jubilee, Avsar, Golden Chef और Fryola ब्रांड भी शामिल हैं. तेल के अलावा अडानी विल्मर राशन की जरूरत का लगभग हर सामान बनाती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2012-13 में राशन के सामान की कैटेगरी पर ध्यान देना शुरू किया और Fortune ब्रांड नाम से ही आटा, दाल, चावल, मैदा, सूजी, बेसन, चीनी और सोया चंक्स बेचने का काम शुरू किया. 

Advertisement

Adani Total Gas
2004 में शुरू हुई अडानी टोटल गैस वाहनों को सीएनजी और घरों-फैक्ट्रियों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) का रिटेल कारोबार करती है. अडानी टोटल गैस का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद, हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के खुर्जा समेत इलाहाबाद, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, पानीपत, दमन, धारवाड़ और उधमसिंह नगर तक फैला हुआ है. 

Adani Green Energy
अडानी ग्रीन एनर्जी साल 2015 में अस्तित्व में आई और आज देश की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी है. इसकी कुल क्षमता 12.3 GW है. कंपनी के पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें पवन (Wind) और सौर ऊर्जा (Solar Power) संयंत्र शामिल हैं. 

Adani Airport Holdings 
अपने कारोबार को विस्तार देते हुए गौतम अडानी ने साल 2019 में हवाई अड्डा (Airport) के क्षेत्र में प्रवेश किया था. कंपनी के पास अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के छह हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण और संचालन की जिम्मेदारी है. 

Ambuja-ACC
बीते साल 2022 में ही अडानी ग्रुप ने अपने पोर्टफोलियो में सीमेंट सेक्टर की दिग्गज अंबुजा और एसीसी को शामिल किया था और इसके जरिए गौतम अडानी इस सेक्टर में नंबर दो खिलाड़ी बन गए. इस कारोबार को उनके बेटे करण अडानी हैंडल करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement