Advertisement

तीन राज्य... 3 नए सीएम और तीनों करोड़पति, जानें किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?

BJP New CM Networth : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को नए सीएम मिल गए हैं. तीन दिन में भाजपा आलाकमान ने तीनों राज्यों में सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए तीन नए चेहरों को राज्यों की कमान सौंपी है. भाजपा के ये तीनों मुख्यमंत्री करोड़पति (Crorepati CM) हैं.

भाजपा के तीनों मुख्यमंत्री करोड़ों की संपत्ति के मालिक भाजपा के तीनों मुख्यमंत्री करोड़ों की संपत्ति के मालिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बीते नवंबर महीने में देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Election 2023) में तीन में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने मुख्यमंत्री घोषित कर दिए हैं. तीनों ही राज्यों में BJP ने नए चेहरों को पेश करके चौंकाया है. यहां हम बात कर रहे हैं, इन तीन राज्यों के नए चुने गए मुख्यमंत्रियों की नेटवर्थ के बारे में, तो बता दें तीनों ही CM के पास करोड़ों की दौलत है. हालांकि, इनकी संपत्ति में बड़ा फासला जरूर है. आइए जानते हैं कौन सा सीएम ज्यादा अमीर है? 

Advertisement

तीनों राज्यों में नए चेहरों को कमान
भाजपा आलाकमान ने तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस को खत्म कर दिया है और नए चेहरों को राज्यों की कमान सौंपी है. तीन दिन में भाजपा ने प्रचंड जीत वाले तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान कर दिया है. सबसे पहले छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को नया सीएम (Chattisgarh CM Vishnu Deo Sai) चुना गया है. इसके अगले दिन मध्यप्रदेश में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रहे उज्जैन से विधायक डॉक्टर मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) को कमान सौंपी गई है और राजस्थान की कमान पहली बार विधायकी जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले सांगानेर विधायक भजन लाल शर्मा को दी गई है. 

MP CM Mohan Yadav Networth 
बात करें तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति के बारे में, तो इस मामले में सबसे आगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (MP CM Networth) सबसे आगे हैं या करें तीनों में सबसे अमीर हैं. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक डॉक्टर मोहन यादव और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ करीब 42 करोड़ रुपये है.

Advertisement

इसमें 9,92,81,763 रुपये की चल संपत्ति और 32,12,00,000 रुपये की अचल संपत्ति शामिल हैं. इसके अलावा उनके ऊपर करीब 9 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. MP के अमीर नेताओं में गिने जाने वाले मोहन यादव के पास 1.41 लाख रुपये कैश, जबकि उनकी पत्नी सीमा यादव के पास 3.38 लाख रुपये की नकदी है. पति-पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा राशि 28,68,044.97 रुपये है. 

इसके अलावा राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री रहे पीएचडी डिग्री होल्डर मोहन यादव ने कई जगह बड़ी रकम का निवेश किया हुआ है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ शेयर, डिबेंचर और बॉन्ड्स में 6,42,71,317 रुपये लगाए हैं, जबकि सेविंग अकाउंट्स में भी लाखों का निवेश किया हुआ है. Mohan Yadav के पास 8 लाख रुपये कीमत का करीब 140 ग्राम सोना है, वहीं उनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोने के जेवर और 1.2 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 15.78 लाख रुपये है. अचल संपत्ति की बात करें तो एमपी के नए सीएम और उनकी पत्नी के नाम पर लगभग 15 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि, लगभग 7 करोड़ रुपये कीमत के नॉन एग्रीकल्चर लैंड और 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के घर और फ्लैट हैं. 

Chattisgarh CM Vishnudev Sai Networth 
छत्तीसगढ़ में भाजपा आलाकमान ने विष्णुदेव साय को अपना नया सीएम बनाया है. संपत्ति की बात करें तो आदिवासी नेता द्वारा चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में जो ब्योरा दिया गया है, उसके मुताबिक, 4 बार सांसद, 2 बार विधायक और 2 बार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली विष्णुदेव साय की नेटवर्थ (Vishnu Dev Sai Networth) करोड़ों में हैं. सीएम और उनके परिवार के पास कुल 3,80,81,550 रुपये की संपत्ति है, जबकि देनदारी की बात करें तो ये 65,81,921 रुपये है. 

Advertisement

कुल नेटवर्थ में से विष्णुदेव साय के पास 3.5 लाख रुपये का कैश, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश है. Bank Deposit के नाम पर विष्णुदेव साय के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये, एसबीआई अकाउंट में 15,99,418 रुपये और Indian Bank Accout में महज 2 हजार रुपये हैं. वहीं पत्नी के राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. सीएम के पास करीब 30 लाख रुपये कीमत का 450 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी, 5 रत्ती की एक डायमंड रिंग है. 

Vishnudev Sai के पास 58,43,700 रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन है. इसके अलावा 27,21,000 कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. उनके नाम से जशपुर में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी वैल्यू 20,00,000 रुपये बताई गई है. इसके अलावा अगर रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास 1,50,00,000 कीमत के दो घर हैं. इसके अलावा उनके नाम पर करीब 66 लाख रुपये के लोन भी चल रहे हैं. 

Bhajan Lal Sharma Networth
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान के सीएम बनाए गए भजनलाल शर्मा भी करोड़पति हैं, हालांकि उनके पास अन्य दोनों राज्यों की सीएम से कम दौलत है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ (Bhajan Lal Sharma Networth) 1,46,56,666 रुपये है, जबकि उनके ऊपर देनदारी 35 लाख रुपये की है. नेटवर्थ में से उनके पास 1,15,000 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके अकाउंट में करीब 11 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 1.50 लाख रुपये नकदी है. Rajasthan CM के पास तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है. जबकि, उन्होंने शेयर, बॉन्ड्स में कोई निवेश नहीं किया है. इनके पास LIC और HDFC Life की दो इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं, जो कि 2,83,817 रुपये की हैं. 

Advertisement

भजन लाल के नाम पर एक 5 लाख कीमत की एक टाटा सफारी और 35000 रुपये की एक TVS विक्टर मोटर साइकिल है. अचल संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी पर गौर करें तो राजस्थान के नए सीएम के नाम दो घर-एक फ्लैट है. इनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके पास भरतपुर में 0.035 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि (Agriculture Land) है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है. उनके नाम पर कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग या फिर नॉन एग्रीकल्चर लैंड नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement