
ब्रोकरेज हाउस केआर चौकसे (KR Choksey) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत 2024 तक दुनिया का 5वां सबसे बड़ा पूंजी बाजार (Capital Market) बनने के लिए तैयार है, जिसका बाजार मूल्य (Market Value) 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस KR Choksey की मानें तो अगले 4 साल में मार्केट वैल्थ 50 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है. रिटर्न के लिहाज से प्रति वर्ष 25 फीसदी औसतन रिटर्न का अनुमान है.
वहीं ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने अगली दिवाली तक BSE सेंसेक्स के लिए 72,000 अंक और NSE निफ्टी के लिए 21,000 अंक का लक्ष्य रखा है, जो मौजूदा स्तरों से 15 फीसदी से अधिक की तेजी का संकेत देता है.
दरअसल, संवत् 2077 (Samvat 2077) शेयर बाजारों के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि इस दौरान बाजार में बड़ी तेजी देखी गई. सेंसेक्स ने पहली बार 60,000 का आंकड़ा छुआ और निफ्टी ने भी 18,000 के आंकड़े को पार किया.
वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) का मानना है कि संवत् 2078 कॉरपोरेट मुनाफे में महत्वपूर्ण सुधार के कारण बैलेंस शीट लीवरेज का वर्ष होगा. क्योंकि आगे इकोनॉमी में तेज रिकवरी का अनुमान है, जिससे कई सेक्टर्स में रैली देखने को मिल सकती है. साथ ही सरकार आगे इंफ्रास्ट्रक्चर में भी खर्चा बढ़ा सकती है.
गौरतलब है कि पिछले एक साल के दौरान सेंसेक्स में करीब 50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. आज से ठीक एक साल पहले 4 नवंबर 2020 को सेंसेक्स 40,616 पर था, जो अब 60 हजार के करीब है. वहीं निफ्टी एक साल पहले 12 हजार से नीचे था, जो फिलहाल 18 हजार के करीब है. पिछले महीने निफ्टी ने 18500 के उच्चतम स्तर को छुआ था.