Advertisement

Business Idea: घर में लगाएं ब्रेड बनाने की फैक्ट्री, गजब है कमाई... इतने पैसे में शुरू हो जाएगा बिजनेस

Bread Factory Business Idea : देश के लगभग हर घर में ब्रेड का इस्तेमाल होता है. नास्ते में चाय के साथ या फिर कोई डिश बनाने में ये यूज होता है. इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसे देखकर कहना गलत न होगा कि Bread का बिजनेस आपको कमाई कराने वाला साबित हो सकता है.

ब्रेड बिजनेस शुरू करके कम लागत में कमा सकते हैं मोटा मुनाफा ब्रेड बिजनेस शुरू करके कम लागत में कमा सकते हैं मोटा मुनाफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

अगर आप अपना बिजनेस स्टार्ट करने का प्लान बना रहे हैं और ऐसा कारोबार करना चाहते हैं जिसमें निवेश कम हो और प्रॉफिट अच्छा, तो फिर ये खबर आपके लिए है. हम आपका ऐसा Business Idea देने जा रहे हैं, जो हर महीने बंपर कमाई कराने वाला साबित हो सकता है और इस धंधे के मंदा पड़ने की संभावना भी बेहद कम है, क्योंकि इस चीज का इस्तेमाल रोजाना घरों में होता है. ऐसे में इसकी डिमांड कम होने वाली नहीं है. आप ब्रेड की फैक्ट्री (Bread Factory) लगाकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement

रोजाना ब्रेड की रहती है भारी डिमांड
देश के लगभग हर घर में ब्रेड का इस्तेमाल होता है. नास्ते में चाय के साथ या फिर कोई डिश बनाने में ये यूज होता है. इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसे देखकर कहना गलत न होगा कि Bread का बिजनेस आपको कमाई कराने वाला साबित होगा. सबसे खास बात कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट भी कम करना होगा और इसके लिए लोन भी आसानी से मिल सकता है. सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का सहारा आप इस कारोबार को शुरू करने के लिए ले सकते हैं.

5 लाख के निवेश से शुरू होगा काम
अगर आपका बजट कम है तो इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है. अगर निवेश की बात करें तो इसे करीब 5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करके स्टार्ट कर सकते हैं. वहीं बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आप अपने हिसाब से लागत में इजाफा कर सकते हैं. ब्रेड का कारोबार (Bread Business) शुरू करने के लिए आपके लिए जो जरूरी संसाधन चाहिए उनमें फैक्ट्री लगाने के लिए लगभग 500 से 800 वर्गफीट की जगह होना सबसे जरूरी है. जहां पर ये सेटअप लगाया जा सके. 

Advertisement

मशीनों और रॉ मैटेरियल्स पर खर्च
फैक्ट्री लगाने के लिए जगह के अलवा इस कारोबार के लिए जो चीजें अहम हैं, उनमें मशीन, बिजली-पानी की सुविधा और कर्मचारियों की जरूरत (अपने बिजनेस प्लान के मुताबिक) होगी. अगर इसमें इस्तेमाल होने वाली मशीनों की बात करें तो Dough kneading machine (अनुमानित कीमत- 50,000 – एक लाख रुपये), Bread slicing machine (अनुमानित कीमत- 35000– 50000 रुपये), ओवन (अनुमानित कीमत- 50000–एक लाख रुपये) का खर्च आाता है.

इन मशीनों को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से खरीद सकते हैं. मशीनों के अलावा आपको फैक्ट्री में ब्रेड तैयार करने के लिए रॉ मैटेरियल्स की जरूरत होती है. ये आसानी से मिलते हैं, इनमें मैदा, ग्लूटेन, ब्रेड इंप्रूवर, कैल्शियम पाउडर, सुखी खमीर, नमक, चीनी, तेल, पैकिंग के लिए सामग्री की आवश्यकता होती है. 

FSSAI से लेना होगा लाइसेंस
जैसा कि ब्रेड एक फूड प्रोडक्ट है, तो जाहिर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. इस बिजनेस के लिए आपके पास FSSAI license और जीएसटी नंबर होना आवश्यक है. इसके साथ ही आप अपने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC भी प्राप्त कर लें. यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं और अपना एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आप उसके लिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके बाद आप अपनी फैक्ट्री स्टार्ट कर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement

हर महीने होगी इतनी कमाई
ब्रेड के बिजनेस में कमाई का अंदाजा इसकी घर-घर में डिमांड को देखकर लगाया जा सकता है. आमतौर पर एक ब्रेड के पैकेट की कीमत 30 रुपये से लेकर 60 रुपये तक होती है. जबकि इसे बनाने पर खर्चा इससे बहुत कम आता है. आप अपनी फैक्ट्री में बने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर अच्छा मार्केट तैयार कर सकते हैं. प्रोडक्ट की क्वालिटी और इसकी मार्केटिंग के जरिए हर महीने शुरुआती स्तर पर करीब 50,000 महीने और बड़े लेवल पर कारोबार कर लाखों में कमाई कर सकते हैं. इस कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केट के अलावा सबसे ज्यादा फोकस आस-पास के लोकल मार्केट पर करना होगा. जितनी ज्यादा खपत होगी उतनी ही आपकी कमाई होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement