
अगर आप कोई ऐसा बीमा प्लान ढूंढ रहे हैं, जो आपको नियमित आय दे, समय के साथ होने वाले खर्चों को कवर करे, साथ ही आपके परिवार को इंश्योरेंस की सुरक्षा भी दे, तो आपको एक बार केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस के इस प्लान के बारे में जान लेना चाहिए.
लॉन्च किया ‘फ्लेक्सी एज’ प्लान
केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हाल में एक ‘फ्लेक्सी एज’ प्लान लॉन्च किया है. ये कंपनी का एक एक नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इस प्लान में लंबी अवधि के लिए बचत के साथ-साथ आपकी नियमित आय, नियमित और अनियोजित खर्चों को कवर करने के प्रावधान हैं. साथ ही मृत्यु जैसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में जीवन बीमा का बेनेफिट भी देती है.
बीमा पॉलिसी में मिलते हैं 3 ऑप्शन
इस बीमा पॉलिसी में आप 3 ऑप्शन में से एक का चुनाव कर सकते हैं. पहले ऑप्शन में बीमा लेने वाला व्यक्ति ‘फ्लेक्सी सेविंग्स’ को चुन सकता है. इस ऑप्शन में बीमाधारक अपनी बचत को बढ़ा सकता है और पॉलिसी मैच्योर होने पर उसे सम एश्योर्ड, लॉयल्टी एडिशंस तथा अर्जित बोनस के 100% के बराबर एकमुश्त लाभ मिलता है. साथ ही बीमा योजना को प्रीमियम सुरक्षा लाभ के साथ जोड़ दिया जाता है, तो यह माता-पिता की अनुपस्थिति में भी बच्चे की शिक्षा और अन्य जरूरतों का ध्यान रखने वाला प्लान है.
दूसरे ऑप्शन में पॉलिसी धारक ‘फ्लेक्सी इनकम’ विकल्प चुन सकते हैं. ये ग्राहक की आय की जरूरतों और बढ़ते खर्चों को पूरा करने में मदद करता है. पॉलिसी की प्रीमियम किस्तें पूरी होने के बाद बीमा धारक को हर साल गारंटीड इनकम और नकद बोनस मिलता है. जबकि मैच्योरिटी पर बीमा राशि के 50% के बराबर एकमुश्त रकम मिलती है. साथ ही उसे सम एश्योर्ड और अर्जित बोनस के 100% के बराबर एकमुश्त लाभ भी मिलता है.
फ्लेक्सी केयर
तीसरा ऑप्शन ‘फ्लेक्सी केयर’ का है. इसका उद्देश्य पॉलिसी धारक के भविष्य या यूं कहें रिटायरमेंट के बाद के खर्चों का ख्याल रखना है. इस प्लान में पॉलिसी के दूसरे साल के अंत से पॉलिसी के खत्म होने तक हर साल नकद बोनस मिलता है. साथ ही माइलस्टोन एज के समय अर्जित गारंटीड एडिशंस के बराबर एकमुश्त बेनेफिट और मैच्योरिटी पर बीमित राशि के 100% के बराबर एकबारगी लाभ और बोनस भी मिलता है.
बीमा पॉलिसी लेते वक्त आपको सबसे पहले अपनी जरूरतों का हिसाब लगाना चाहिए. इसके अलावा निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ या सलाहकार से परामर्श भी ले लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: