Advertisement

7th Pay commission: 6 महीने होने वाले हैं पूरे, कब बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का डीए?

सरकार ने ये साफ कर दिया है कि फिलहाल आठवां वेतन आयोग लाने की कोई तैयारी नहीं है. डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. सरकार इसमें हर छह महीने पर बदलाव करती है. पिछली बार मार्च 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी का इजाफा हुआ था.

केंद्रीय कर्मचारियों को है डीए में बढ़ोतरी का इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों को है डीए में बढ़ोतरी का इंतजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

केंद्रीय कर्मचारी (Central Employees) अपनी सैलरी में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के डीए (DA Hike) को बढ़ाकर उन्हें खुशखबरी दे दी है. अब केंद्रीय कर्मचारी भी अपने डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहें हैं. डीए में पिछली बढ़ोतरी मार्च 2022 के आखिरी दिनों में हुई थी. उस बढ़ोतरी के भी 6 महीने पूरे होने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार (Central Government) इस महीने के आखिरी या फिर सितंबर में डीए पर बड़ा फैसला ले सकती हैं. हालांकि, सरकार की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement

मार्च में बढ़ा था डीए

सरकार ने ये साफ कर दिया है कि फिलहाल 8वां वेतन आयोग लाने की कोई तैयारी नहीं है. डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. सरकार इसमें हर छह महीने पर बदलाव करती है. पिछली बार मार्च 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी का इजाफा हुआ था. इसके बाद कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी हो गया था. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर कर्मचारियों का डीए तय होता है.  

महंगाई दर में गिरावट

जुलाई के महीने में महंगाई दर के आंकड़ों में गिरावट आई है, लेकिन ये अब भी रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जल्द ही डीए में बढ़ोतरी को लेकर फैसला ले सकती है.

Advertisement

जुलाई के महीने में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी पर आ गई. जून में यह 7.01 फीसदी रही थी. ऐसे में हो सकता है कि सरकार अब डीए में 4 फीसदी का इजाफा करे. जब महंगाई दर 7 फीसदी से अधिक थी, तो उम्मीद जताई जा रही थी डीए में 5 फीसदी का इजाफा हो सकता है.

लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

अगर सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए जुलाई में डीए को 4 फीसदी तक बढ़ाती है, तो इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. कहा जा रहा है कि अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी नए फॉर्मूले से तय होगी.

खबर है कि सरकार को पे-मेट्रिक्स (Pay-Matrics) आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. ऐसे में हो सकता है कि एक्रोयड फॉर्मूले के आधार इसकी समीक्षा और संशोधन किया जाए. हालांकि, इस पर बात कहां तक पहुंची है सरकार की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.

सैलरी में कितना होगा इजाफा?

एक अनुमान के मुताबिक अभी किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है, तो 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है. अब अगर डीए 4 फीसदी बढ़कर 38 फीसदी होता है, तो कर्मचारी को 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement