Advertisement

कल Christmas... लेकिन आज से ही कई जगहों पर Bank बंद, अगले एक हफ्ते तक छुट्टी ही छुट्टी

Christmas 2024 Bank Holiday: देशभर में कल मंगलवार को क्रिसमस का पर्व मनाया जाएगा. इसके लेकर देश के तमाम राज्यों में बैंक क्लोज रहेंगे, लेकिन Banks में छुट्टियों की शुरुआत सोमवार क्रिसमस ईव से ही हो चुकी है.

बैंकों में शुरू हो गई क्रिसमस की छुट्टियां बैंकों में शुरू हो गई क्रिसमस की छुट्टियां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

कल 25 दिसंबर है यानी क्रिसमस (Christmas), इस मौके पर देश के सभी राज्यों में बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे. लेकिन इस फेस्टिवल को लेकर RBI ने न केवल क्रिसमस वाले दिन छुट्टी घोषित की है, बल्कि सोमवार से ही कई राज्यों में Bank Holidays शुरू हो गए हैं. जी हां क्रिसमस ईव पर कोहिमा और आईजॉल में रिजर्व बैंक की ओर से हॉलिडे घोषित किया गया है, जबकि क्रिसमस के मौके पर हर राज्य और शहर में ब्रांच बंद रहेंगी. आइए जानते हैं अब किस दिन बैंक ओपन होंगे? 

Advertisement

आज से ही हो गई छुट्टी की शुरुआत
साल 2024 खत्म होने वाला है और नए साल 2025 (New Year 2025) की शुरुआत होने जा रही है. इसमें हफ्तेभर का समय रह गया है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, जो ब्रांच में जाकर ही करना है, तो फिर घर से निकलने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) देख लें. दरअसल, क्रिसमस ईव यानी आज सोमवार से ही बैंकों में छुट्टियां शुरू हो चुकी है और क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 27 दिसंबर तक लगातार छुट्टी रहेगी.

क्रिसमस पर लगातार 4 दिन बैंक बंद 
क्रिसमस के मौके पर आरबीआई द्वारा बैंकों में की गई छुट्टियों पर नजर डालें, तो अलग-अलग राज्यों में चार दिन बैंक ब्रांच क्लोज रहेंगी. जैसे 24 दिसंबर को कोहिमा और आईजॉल में हॉलिडे है, 25 दिसंबर को देशभर में क्लोजिंग है, तो वहीं RBI की लिस्ट के मुताबिक, 26 दिसंबर को ऐजावल, कोहिमा और शिलांग में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 27 दिसंबर को शिलांग में छुट्टी घोषित की गई है. 

Advertisement

अब कब खुलेंगे बैंक? 
साल 2024 के आखिरी हफ्ते में पड़े बंपर बैंक हॉलिडे के चलते अलग-अलग राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर समेत विभिन्न आयोजनों को लेकर Bank Holiday रहेगी. 27 दिसंबर तक क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद 28 और 29 दिसंबर को चौथा शनिवार व रविवार पड़ रहा है. इसके बाद 30 दिसंबर को U Kiang Nangbah के मौके पर शिलांग में और 31 दिसंबर को गंगटोक व ऐजावल में New Year Eve के मौके पर बैंक बंद रखे जाएंगे. 

बैंकों में घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम
केंद्रीय बैंक द्वारा ये घोषित अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement