Advertisement

Retail Inflation: शेयर बाजार-रुपया ने किया निराश... अब आई देश के लिए अच्छी खबर, आम जनता को बड़ी राहत

Retail Inflation At 4 Months Low: महंगाई के मोर्चे पर सोमवार को देश की आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है. सरकार ने रिटेल महंगाई (CPI) के आंकड़े शेयर किए हैं और ये दिसंबर 2024 में घटकर 5.22% पर आ गई है.

देश में घट गई खुदरा महंगाई देश में घट गई खुदरा महंगाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

एक ओर जहां शेयर बाजार में लगातार भूचाल (Stock Market Crashed) आ रहा है और दूसरी ओर इंडियन करेंसी रुपया (Rupee) डॉलर के मुकाबले लाइफ टाइम लो-लेवल पर पहुंच गया है, तो इस बीच एक अच्छी खबर भी आई है. दरअसल, देश में महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है और CPI यानी रिटेल महंगाई दर दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. सरकार की ओर से सोमवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े शेयर किए गए.    

Advertisement

5.22% पर आई देश में खुदरा महंगाई
देश में रिटेल महंगाई दर दिसंबर 2025 महीने में घटकर 5.22 फीसदी पर आ गई, जो इससे पहले नवंबर महीने में 5.48 फीसदी पर थी. ये महंगाई दर का चार महीने का निचला स्तर है और आम आदमी के राहत भरी खबर है. राष्ट्रीय सांख्यकीय कार्यालय (NSO) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई कमी का असर Retail Inflation पर पड़ा है. यह नवंबर महीने के 9.04 फीसदी से 8.39 फीसदी रह गई है. 

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मिली राहत 
देश में सिर्फ Food Inflation में ही गिरावट नहीं आई है, बल्कि अन्य सेक्टर्स में भी महंगाई घटी है. ग्रामीण क्षेत्र की महंगाई दर नवंबर के 5.95% से कम होकर दिसंबर महीने में 5.76% रह गई, तो वहीं शहरी महंगाई दर का आंकड़ा भी नवंबर के 4.83% से कम होकर 4.58% रह गया. अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र देखें, तो सब्जियों पर महंगाई एक महीने पहले के 29.33% से कम होकर अब 26.56% रह गई है. वहीं दालों की महंगाई दर भी घटी है और ये नवंबर महीने में 5.41% से घटकर 3.83% रह गई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि बीते साल 2024 के अक्टूबर महीने में भारत की रिटेल महंगाई दर 14 महीने के हाई 6.2 फीसदी पर पहुंच गई थी. उस समय खाद्य महंगाई भी 15 महीने के उच्चतम स्तर 10.9 फीसदी पर थी.

शेयर बाजार से लेकर रुपया तक क्रैश 
महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर ऐसे समय में आई है, जबकि भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरावट के दौर से गुजर रहा है और भारतीय करेंसी रुपया सप्ताह के पहले दिन अपने लाइफ टाइम लो-लेवल पर पहुंच गई है. बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ. BSE Sensex जहां 1048 अंक फिसल गया, तो वहीं NSE Nifty ने 345 अंकों का गोता लगाकर कारोबार खत्म किया. इस बीच शुरुआती कारोबार में ही Indian Currency Rupee अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ 86.27 पर पहुंच गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement