Advertisement

Crorepati Formula: 19 साल में होंगे 8 करोड़... मंथली इतना करना होगा निवेश, बस ऐसे करें प्‍लानिंग

19 साल तक SIP के जरिए हर महीने ₹50,000 निवेश करके, आप इस अवधि के दौरान ₹5 करोड़ के करीब का फंड जमा कर सकते हैं. हालांकि ये रकम 8 करोड़ रुपये करने के लिए आपको कुछ अलग प्‍लानिंग करनी होगी, आइए जानते हैं.

Mutual Fund Mutual Fund
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

हर कोई करोड़पति बनाना चाहता है और जल्‍द से जल्‍द मोटा पैसा जमा करना चाहता है. खासकर रिटायमेंट के लिए अक्‍सर लोग पैसा जमा करते हैं, ताकि उनके रिटायर होने पर आर्थिक समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़े. ऐसे में अगर आप भी रिटायमेंट के लिए बड़ी प्‍लानिंग करना चाहते हैं और करोड़ों रुपये अपने अकाउंट में जमा कर लेना चाहते हैं तो म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) का ये तरीका आपके लिए बेस्‍ट हो सकता है.  

Advertisement

बिजनेस टुडे को FinEdge के इन्‍वेस्‍टमेंट मैनेजमेंट के हेड शिवांस डनडोना ने बताया है कि कैसे आप मंथली डिपॉजिट के साथ भारी-भरकम रकम जमा कर सकते हैं. अगर आप अभी से प्‍लानिंग करें तो रिटायमेंट तक एक बड़ा अमाउंट आपके अकाउंट में होगा. 8 करोड़ रुपये जमा करने के लिए आपको 19 साल का वक्‍त लग सकता है. इसके लिए उन्‍होंने स्‍टैटजी भी शेयर की है. उन्‍होंने बताया है कि कहां पर कितना निवेश करना चाहिए. 

कैसे जमा होगा 8 करोड़ रुपये का फंड? 
एक मोटे अनुमान से पता चलता है कि 19 साल तक SIP के जरिए हर महीने ₹50,000 निवेश करके, आप इस अवधि के दौरान ₹5 करोड़ के करीब का फंड जमा कर सकते हैं. हालांकि ये रकम 8 करोड़ रुपये करने के लिए हर साल अपने SIP पर 8% का स्टेप-अप करने की सलाह दी जाती है और यह आपके रिटायरमेंट फंड तक पहुंचने के लिए पर्याप्त होगा. स्‍टेप अप सालाना आधार पर बढ़ेगा. ऐसे में आपके मंथली कंट्रीब्‍यूशन पर भी असर नहीं होगा. 

Advertisement

पोर्टफोलियो को कैसे तैयार करें? 
एक्‍सपर्ट ने बताया कि 50 हजार मंथली SIP अलग-अलग फंड में करना चाहिए. ताकि पैसे भी सुरक्षित रहे और निवेश अमाउंट भी तेजी से बढ़े. लार्ज कैप में 50% निवेश करना चाहिए. मिड कैप फंड में 25 प्रतिशत और स्मॉल कैप फंड 25 प्रतिशत अमाउंट निवेश करना चाहिए. 

गौरतलब है कि अगर आप कुछ इस तरह से निवेश की प्‍लानिंग करते हैं तो कुछ ही सालों में या रिटायमेंट तक अपने लक्ष्‍य को हासिल कर सकते हैं. यह एक ऐसा तरीका है, जिससे बड़ा लक्ष्‍य समय के साथ पाया जा सकता है. 

(नोट- यह कैलकुलेशन एक्‍सपर्ट की ओर से किया गया है. आप किसी भी फंड में निवेश वित्तीय सलाहकार की मदद लेकर ही करें) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement