Advertisement

Crorepati Tips: करोड़पति बना सकता है ये गजब का फॉर्मूला... बस छोड़नी होगी रोजाना दो प्याली चाय!

पेशेवर लोगों की बात करें तो आमतौर पर चाय के शौकीन औसतन दिन में दो बार चाय तो पीते ही हैं और इस पर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं. बस यही 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं! बस आपको इस बचाए गए पैसों को सही जगह पर इन्वेस्टमेंट करना होगा.

रोजाना 20 रुपये बचाकर महीने में जमा कर सकते हैं 600 रुपये रोजाना 20 रुपये बचाकर महीने में जमा कर सकते हैं 600 रुपये
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

अमीर (Rich) बनने का सपना किसका नहीं होता, हर कोई चाहता है उसके पास खूब पैसा हो जिससे वो अपना हर ख्वाब पूरा कर सके. अगर आप भी करोड़पति (Crorepati) बनना चाहते हैं, तो ये सपना पूरा करना इतना भी मुश्किल नहीं है. इसके लिए बस छोटी सी बचत, सही जगह इन्वेस्टमेंट और एक टारगेट और दृढ़ संकल्प बेहद जरूरी है. दूसरे शब्दों में कहें तो आप रोजाना महज दो प्याली चाय (Two Cup Tea) छोड़कर ही करोड़पति बन सकते हैं. इससे ना केवल आप अमीर बनेंगे, बल्कि चाय से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर से भी बचे रहेंगे. आइए बताते हैं इस गजब के फॉर्मूले के बारे में विस्तार से...

Advertisement

हर रोज बचाए दो चाय के 20 रुपये
ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ होती है और कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो दिन में एक-दो नहीं बल्कि कई प्याली चाय पी जाते हैं. हम सभी जानते हैं कि चाय स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती ही है और इसे छोड़ना आसान नहीं, लेकिन भले ये मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं और वो भी तब जबकि स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालने वाली इस चीज को छोड़ने से आप अमीर हो सकते हैं. पेशेवर लोगों की बात करें तो आमतौर पर चाय के शौकीन औसतन दिन में दो बार चाय तो पीते ही हैं और इस पर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं. बस यही 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं!

बचत के पैसों से शुरू करें इन्वेस्टमेंट 
अब बात करते हैं कि दिन में महज दो प्याली चाय छोड़कर या कहें 20 रुपये रोजाना की बचत करके करोड़पति कैसे बना जा सकता है. तो बता दें इसके लिए एक फॉर्मूला काम करता है. अगर आप रोजाना दो चाय के पैसे बचाते हैं, तो फिर 20 रुपये रोज के हिसाब से आपकी बचत की गई राशि महीने में 600 रुपये हो जाती है. इसे सही जगह पर निवेश करते आप करोड़पति बनने के रास्ते पर आगे बढ़ जाएंगे. इसके लिए आपको ये रकम म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने इन्वेस्ट करना होगा. म्यूचुअल फंड ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में जबरदस्त रिटर्न मिलता है. जो 15 से 20 फीसदी तक हो सकता है.

Advertisement

SIP कराकर ऐसे बनेगा करोड़ों का फंड
आप दो चाय के पैसों से सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) कर सकते हैं. इस सरह अगर कोई 20 वर्ष का युवक महीने में 600 रुपये की राशि को म्यूचुअल फंड में SIP करता है. तो फिर 480 महीने या 40 साल तक ये रकम इन्वेस्ट करने पर आपके कुल 2,88,000 रुपये जमा होंगे. वहीं इस अवधि में 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से देखें तो फिर आपकी जुटाई रकम 1,88,42,253 रुपये हो जाएगी. अब अगर SIP में 20 फीसदी रिटर्न के आधार पर देखें तो फिर आपकी रकम 10,18,16,777 रुपये हो जाएगी.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में जबरदस्त फायदा
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में किए गए इन्वेस्टमेंट पर चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलने से आपके द्वारा किया गया छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बन जाता है. करोड़पति बनने के ये फॉर्मूला कारगर है, लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम भी काफी होता है, शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल से आपका इन्वेस्टमेंट भी प्रभावित होता है. ऐसे में आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह निवेश शुरू करने से पहले जरूर ले लें.

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement