Advertisement

Crypto Credit Card: दुनिया में पहली बार क्रिप्टो वाला क्रेडिट कार्ड लॉन्च, ऐसे कर पाएंगे 'फ्री' में शॉपिंग!

नेक्सो ने क्रिप्टो बैक्ड पेमेंट कार्ड के बारे में बताया कि अभी शुरुआत में यह चुनिंदा यूरोपीय देशों में उपलब्ध होगा. इस कार्ड में यूजर को बिटकॉइन (Bitcoin) जैसे डिजिटल एसेट को बिना बेचे खर्च करने की सुविधा देगा.

दुनिया का पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड दुनिया का पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • डिजिटल एसेट की वैल्यू के हिसाब से क्रेडिट
  • क्रिप्टो वाले क्रेडिट कार्ड में कई खास फीचर

क्रिप्टो लेंडर कंपनी नेक्सो (Nexo) ने दुनिया का पहला क्रिप्टो बैक्ड पेमेंट-कार्ड (Crypto Backed Payment Card) लॉन्च करने के लिए ग्लोबल पेमेंट कंपनी मास्टरकार्ड (Mastercard) के साथ हाथ मिलाया है. यह पेमेंट-कार्ड आम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की तरह ही काम करेगा और यूजर क्रिप्टो एसेट (Crypto Asset) को बिना लिक्विड किए शॉपिंग कर पाएंगे. इस कार्ड में कई शानदार फीचर्स होंगे, जिनमें एक लिमिट तक खर्च करने पर शून्य ब्याज शामिल है.

Advertisement

कोलैटरल की तरह यूज होंगे डिजिटल एसेट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस डेवलपमेंट से पता चलता है कि अब डिजिटल एसेट मेनस्ट्रीम में ज्यादा एक्सेप्ट हो रहे हैं और इसी कारण पुराने फाइनेंशियल नेटवर्क ने क्रिप्टो जगत के साथ हाथ मिलाया है. नेक्सो ने क्रिप्टो बैक्ड पेमेंट कार्ड के बारे में बताया कि अभी शुरुआत में यह चुनिंदा यूरोपीय देशों में उपलब्ध होगा. इस कार्ड में यूजर को बिटकॉइन (Bitcoin) जैसे डिजिटल एसेट को बिना बेचे खर्च व शॉपिंग करने की सुविधा देगा. डिजिटल एसेट को कार्ड पर दिए जाने वाले क्रेडिट के लिए कोलैटरल की तरह यूज किया जाएगा.

90 फीसदी वैल्यू के बराबर क्रेडिट लाइन

ज्यादातर पारंपरिक क्रेडिट कार्ड अनसिक्योर्ड (Unsecured) होते हैं. उनके उलट नेक्सो के क्रिप्टो बैक्ड कार्ड में डिजिटल एसेट को बतौर सिक्योरिटी रखा जाएगा. नेक्सो ने कहा कि ये कार्ड दुनिया भर के उन 92 मिलियन मर्चेंट के यहां इस्तेमाल किए जा सकेंगे, जहां मास्टरकार्ड एक्सेप्ट होते हैं. ये कार्ड नेक्सो प्रोवाइडेड क्रिप्टो बैक्ड क्रेडिट लाइन (Credit Line) से लिंक्ड होंगे. ऐसे कार्ड के जरिए यूजर अपने क्रिप्टो एसेट की 90 फीसदी वैल्यू के बराबर खर्च कर पाएंगे.

Advertisement

इतना खर्च करने पर नहीं लगेगा ब्याज

क्रिप्टो बैक्ड कार्ड की कुछ अन्य खास बातों में किसी प्रकार के मिनिमम रीपेमेंट (Minimum Repayment) की जरूरत नहीं होना, कोई मंथली फीस नहीं होना और इनैक्टिव होने पर किसी प्रकार की पेनाल्टी का नहीं होना शामिल है. इसके अलावा एक महीने में 20 हजार यूरो तक खर्च करने पर किसी एफएक्स फीस (FX Fee) का भी प्रावधान नहीं है. यूजर को जितना क्रेडिट लाइन मिलेगा, उसके ऊपर खर्च करने या निकासी करने की कोई लिमिट नहीं होगी. यूजर जितना क्रेडिट लाइन यूज करेगा, सिर्फ उसके ऊपर इंटेरेस्ट का भुगतान करना होगा. हालांकि लिमिट के 20 फीसदी हिस्से के बराबर खर्च करने पर कोई ब्याज भी नहीं लगेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement