Advertisement

अब भी बिग डील से पहले दही-चीनी खाना नहीं भूलते ये उद्योगपति, बताया क्या है राज!

Vedanta Group के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर Twitter पर अपने पुराने दिनों की कहानी लोगों के साथ साझा करते हैं और बताते हैं कि किस तरह से उन्होंने एक-एक कदम बढ़ाते हुए ऊचांइयां कैसे हासिल कीं.

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सफलता का सीक्रेट दही-चीनी वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सफलता का सीक्रेट दही-चीनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

खुद की दम पर एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने वाले दिग्गज भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं, एक साधारण परिवार में पैदा होने वाले वेदांता ग्रुप के चेयरमैन (Vedanta Group Chairman) की सफलता का सबसे बड़ा राज क्या है? अगर नहीं तो हम बताते हैं. दरअसल, ये कमाल है दही और चीनी का...जी हां उन्होंने खुद इसका खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया है. 

Advertisement

अनिल अग्रवाल का दही-चीनी सीक्रेट
Social Media पर खासे सक्रिय रहने वाले बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) आए दिन अपने करियर की यात्राओं और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी सफलता का राज 'दही-चीनी' को बताया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट पोस्ट (Anil Agarwal Tweet) में लिखा, 'किसी भी बड़े इवेंट से पहले मैं थोड़ी सी दही और चीनी जरूर खाता हूं, बचपन में मेरी मां जी मुझे खिलाया करती थीं.' 

'दही-चीनी मेरा Lucky Charm'
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'बड़ी डील या इवेंट या फिर भाषण से पहले दही और चीनी खाना सिर्फ एक परंपरा ही नहीं है, बल्कि मेरे लिए मेरी मां का आशीर्वाद है…वैसे तो लोग इसे स्वीट योगर्ट या मीठा दही भी कहते हैं, मगर मेरे लिए तो आज भी ये घर की सबसे खूबसूरत याद है. यह मेरा अच्छा पुराना लकी चार्म (Lucky Charm) है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
वेदांता लिमिटेड को खड़ा करने वाले अनिल अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से माइनिंग व मेटल बिजनेस (Mining And Metal Business) का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है. आने वाले समय में वह भारत को सेमीकंडक्टर (Semiconductor) के मामले में आत्मनिर्भर (Aatmanirbhar Bharat) बनाने में योगदान देने वाले हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए बिहार से शुरू होकर मुंबई के रास्ते लंदन तक पहुंचने के सफर की कहानियां शेयर करते रहते हैं. 

इतनी दौलत के मालिक Vedanta चेयरमैन
Forbes के अनुसार, वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल की कुल नेटवर्थ (Anil Agarwal Net Worth) 250 करोड़ डॉलर है. मेटल किंग नाम से मशहूर अग्रवाल अभी लंदन में रहते हैं. उनके पास भारत की भी नागरिकता है और वह देश के 63वें सबसे रईस व्यक्ति हैं. गौरतलब है कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) पर लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी उनकी वेदांता ही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement