Advertisement

पत्नी विदेशी... Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने की दूसरी शादी, देखें तस्‍वीरें!

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal First Marriage) की पहली शादी कंचन जोशी से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात IIT-दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी.

दीपिंदर गोयल दीपिंदर गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

फूड डिलीवरी ऐप Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने दूसरी शादी कर ली है. उन्‍होंने मैक्सिकन मॉडल ग्रेसिया मुनोज (Grecia Munoz) संग शादी रचाई है. मुनोज और दीपिंदर फरवरी में हनीमून से अपने घर वापस भी लौट आए हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि इन दोनों की शादी एक महीने पहले ही हो गई थी. वहीं मुनोज के इंस्‍टाग्राम बायो से भी शादी का खुलासा हुआ है. 

Advertisement

मुनोज ने अपने बायो में लिखा है कि उनका जन्‍म मैक्सिको में हुआ था और अब भारत में अपने घर पर हैं. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal First Marriage) की पहली शादी कंचन जोशी से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात IIT-दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी.

जनवरी में दिल्‍ली घूमने आई थीं मुनोज
मुनोज और दीपिंदर के शादी (Deepinder Goyal-Grecia Munoz Marriage) से पहले जनवरी में मुनोज दिल्‍ली यात्रा पर आई थीं. मुनोज ने अपने नए इंस्‍टा पोस्‍ट में दिल्‍ली यात्रा की कुछ तस्‍वीरें भी शेयर किया है. इस पोस्‍ट के कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा कि मेरे नए घर में मेरे नए जीवन की झलकियां, जिसमें वह लाल किले जैसे कुछ स्थलों का दौरा करती दिख रही हैं. 

 

क्‍या करती है दीपिंदर गोयल की नई दुल्‍हनियां? 
जनवरी में मुनोज ने दिल्ली में प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया था और वहां की तस्वीरें शेयर की थीं. उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार 2022 में अमेरिका के मेट्रोपॉलिटन फैशन वीक की विजेता हैं. मुनोज मॉडल होने के साथ अब अपने स्‍टार्टअप पर काम कर रही हैं, जो लग्‍जरी कंज्‍यूमर्स प्रोडक्‍टस में कारोबार करती है.  मुनोज के इंस्‍टा बायो के मुताबिक, मुनोज से गोयल की दूसरी शादी है. 

Advertisement

ड्रेस कोड कलर को लेकर विवाद 
गौरतलब है कि इस सप्‍ताह के शुरुआत में जोमैटो को डिलीवरी को एक आलोचना का सामना करना पड़ा था. जोमैटो ने शाकाहारी फूड डिलीवरी के लिए हरे रंग का ड्रेस पेश किया था, जो केवल शाकाहारी फूड ही डिलीवर करते. सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद हरे रंग का ड्रेस कोड हटा दिया गया. गोयल ने स्वीकार किया कि इससे फूड डिलीवर करने वाले खतरे में आ सकते हैं. 

बता दें कि 41 वर्षीय दीपिंदर गोयल गुरुग्राम मुख्यालय वाले फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के संस्थापक और सीईओ हैं. उन्होंने 2008 में अपने अपार्टमेंट से कंपनी शुरू की थी, तब इसे फूडीज के नाम से जाना जाता था. अब जोमैटो तब से एक फूड डिलीवरी कंपनी के रूप में विकसित हो गया है, जो पूरे भारत में 1,000 से अधिक शहरों में कारोबार कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement