Advertisement

राम-सीता की सोने की मूर्तियों की जबरदस्त डिमांड, गोल्ड की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी

देशभर में आज से धनतेरस की खरीदारी शुरू हो चुकी है. बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. धनतरेस के दिन लोग सोना खरीदते हैं. दिल्ली के मार्केट में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार जमकर बिक्री होगी.

भगवान राम-सीता और लक्ष्मण की सोने की मुर्तियों की डिमांड (फोटो-अमेजन) भगवान राम-सीता और लक्ष्मण की सोने की मुर्तियों की डिमांड (फोटो-अमेजन)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

धनतेरस (Dhanteras) की खरीदारी शुरू हो चुकी है. लोग बाजार में अपने सामानों की लिस्ट लेकर पहुंच चुके हैं. धनतरेस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए लोग बड़े पैमाने पर इस दिन गोल्ड और गोल्ड की ज्वैलरी खरीदते हैं. राजधानी दिल्ली के मार्केट में धनतरेस के दिन रौनक देखने को मिल रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. तमाम चीज की डिमांड के बीच धनतेरस के मार्केट में शनिवार को भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के सोने और चांदी की मुर्तियों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. 

Advertisement

गोल्ड का भाव बढ़ा

धनतेरस के दिन दिल्ली के मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी आई है. आज सोने का भाव 1000 रुपये चढ़ गया है.  कारोबारियों को पिछले साल की तुलना में इस धनतेरस पर आभूषणों की 25-30 फीसदी बेहतर बिक्री की उम्मीद है. कोरोना की वजह से पिछले दो साल से धनतेरस का बाजार फीका रहा था. व्यापारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार लोग जमकर सोने की खरीदारी करेंगे.

40 हजार का हो सकता है कारोबार

धनतेरस का पर्व दिल्ली समेत देशभर के व्यापारियों के लिए सामानों की बिक्री के लिहाज से बड़ा दिन है. इसके लिए देशभर के व्यापारियों ने बड़ी तैयारियां की हैं. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आज धनतेरस के अवसर पर 15 हजार करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद है.

Advertisement

वहीं, रविवार को धनतेरस का मुख्य त्योहार है, इस दिन 25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है, जो कुल मिलाकर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का कारोबार है.

सोना खरीदते वक्त जांच लें शुद्धता

अगर आप भी धनतेरस के दिन सोना या सोने के गहने खरीदने रहे हैं, तो दुकान पर खरीदारी के वक्त इसकी शुद्धता की जांच-परख अच्छी तरह से जरूर कर लें. सोना को संकट का साथी कहा जाता है. आर्थिक मुसीबत में आप इसे बेचकर या गिरवी रखकर अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सकते हैं. अगर सोने में मिलावट निकली तो उस वक्त आपको इसकी कीमत कम मिलेगी. 

ऐसा सोना ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. सरकार ने इसे अब अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा गोल्ड या ज्वैलरी खरीदते समय प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की तारीख भी जरूर देख लें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement