Advertisement

Flights Ticket: दिवाली से पहले खुशखबरी... इतना सस्‍ता हुआ फ्लाइट टिकट, जानिए कहां-कितना किराया

घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं. पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है.

हवाई टिकट हुआ सस्‍ता हवाई टिकट हुआ सस्‍ता
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

दिवाली से पहले हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशबरी सामने आई है. हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों के लिए घरेलू मार्गों पर औसत किराये (Air Ticket) में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है. यानी कि पिछले साल की तुलना में यात्री इस साल सस्‍ते में हवाई सफर कर रहे हैं. 

Advertisement

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चला है कि घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं. पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है. 

क्‍यों किराये में आई गिरावट? 
विश्लेषण में इस गिरावट का कारण क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट को बताया गया है, जिन्हें हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारणों में से एक माना जाता है. पीटीआई के मुताबिक, इक्सिगो ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराये में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था. उन्‍होंने कहा कि क्षमता में कमी मुख्‍य तौर से गो फर्स्‍ट एयरलाइन के निलंबन के कारण हुआ था. 

Advertisement

आलोक बाजपेयी ने कहा कि इस साल हमने कुछ राहत देखी है. क्‍योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल ज्‍यादा क्षमताएं जोड़ी गई हैं. इससे अक्‍टूबर के आखिरी हफ्ते में खास रूट्स पर एवरेज एयर टिकट में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है. 

इस रूट पर हवाई किराये में सबसे ज्‍यादा गिरावट 
खास रूटों पर तो हवाई किराये में कमी आई ही है, लेकिन एक खास रूट पर सबसे ज्‍यादा किराये में कमी आई है. विश्लेषण के अनुसार, औसत हवाई किराये में सबसे अधिक 38 प्रतिशत की गिरावट बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए आई है, जो पिछले साल के 10,195 रुपये से घटकर इस साल 6,319 रुपये रह गई है. 

किस रूट पर अब कितना किराया? 

  • चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये हो गई है. 
  • मुंबई-दिल्ली उड़ान के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये हो गया है.
  • इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर मार्ग पर टिकट की कीमत 11,296 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 7,469 रुपये हो गई है. 
  • दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है. 

तेल के दाम भी गिरे 
बाजपेयी ने कहा कि इस साल तेल की कीमतों में 15 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जिस कारण त्‍यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों को अधिक किफायती विकल्प मिले हैं. वहीं  भू-राजनीतिक तनाव के बीच तेल की कीमतें थोड़ी ऊपर की ओर बढ़ रही हैं. ऐसे में कुछ जगहों के लिए किराया महंगा भी हुआ है. यह बढ़ोतरी 34 फीसदी की हुई है. 

Advertisement

अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग पर टिकट की कीमत 6,533 रुपये से 34 प्रतिशत बढ़कर 8,758 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई-देहरादून मार्ग पर यह 33 प्रतिशत बढ़कर 11,710 रुपये से 15,527 रुपये हो गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement