Advertisement

आईपीओ के जरिेए कमाई का मौका! खुल गया ये IPO, फटाफट चेक करें प्राइसबैंड

शेयरों का अलॉटमेंट 14 जुलाई को होगा, जबकि कंपनी की NSE और SME पर लिस्टिंग 19 जुलाई को होगी. इस आईपीओ से जुटाए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए ड्रोन खरीदने, कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पूरा करने में खर्च करेगी.

आज से फिर IPO में निवेश का मौका आज से फिर IPO में निवेश का मौका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

एक और ड्रोन कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है. निवेशक 7 जुलाई (आज) से 11 जुलाई तक इस IPO में पैसे लगा पाएंगे. कंपनी का नाम Drone Destination है. इस आईपीओ के जरिये सिर्फ Drone Destination के नए शेयर जारी होंगे. 
 
ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ लॉन्च होने से पहले ही उसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपये से 65 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी की लिस्टिंग NSE और SME पर होगी. 

Advertisement

GMP में भारी उछाल

गुरुवार को  Drone Destination का GMP करीब 44 रुपये है. IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अनलिस्टेड मार्केट में शेयर (65+44=109 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है, जो करीब 67 फीसदी है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल को देखकर निवेश करना चाहिए. 

इस आईपीओ के जरिये Drone Destination कंपनी 44.20 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 68 लाख शेयर जारी होंगे. 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है और एक लॉट अप्लाई करने के लिए 1,30,000 रुपये लगाने होंगे. इस इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है. 

Advertisement

कंपनी का कारोबार

शेयरों का अलॉटमेंट 14 जुलाई को होगा, जबकि कंपनी की NSE और SME पर लिस्टिंग 19 जुलाई को होगी. इस आईपीओ से जुटाए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए ड्रोन खरीदने, कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पूरा करने में खर्च करेगी.

ड्रोन डेस्टिनेशन कंपनी ड्रोन की सर्विस और ट्रेनिंग मुहैया कराती है. इसे रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर डीजीसीए से मान्यता मिली हुई और यह देश के कई स्थानों पर ट्रेनिंग कराती है. पिछले साल अक्टूबर 2022 में यह नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) की पहली ड्रोन ट्रेनिंग पार्टनर बनी थी. 

ड्रोन डेस्टिनेशन की IGRUA, IFFCO, IIT Patna, NSDC, Neo-Geo और Matrix-Geo के साथ पार्टनरशिप हैं. इसके प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में 80 से अधिक ग्राहक हैं. इस कंपनी का ड्रोन की बिक्री स्टार गुरु, स्टार एज, एग्रीस्टार, एग्री मैपर, स्काई स्टार, स्टार आई और लेजर स्टार के नाम से होती है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement