Advertisement

Grok AI Stocks Selection: 'मैं 40 साल का हूं, और शेयर में निवेश करना चाहता हूं', Grok ने सुझाए ये 5 स्टॉक्स, साथ ही बताया क्यों?

हमने Grok AI से शेयर बाजार से जुड़ा एक सवाल पूछा, 'मैं 40 साल का हूं, और शेयर बाजार में निवेश करना चाहता हूं. 5 ऐसे स्टॉक्स के नाम सुझाएं, जिसमें 5 साल के लिए निवेश कर सकूं.' सवाल हिन्दी में था और सटीक था. Grok AI का ये जवाब था... 

Photo credit: xAI Photo credit: xAI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

अचानक Grok AI की काफी चर्चा हो रही है, पिछले कुछ दिनों से Grok AI से हर तरह के सवाल पूछ जा रहे हैं. इसकी विश्नसनीयता को लेकर इसलिए दावे किए जा रहे हैं कि क्योंकि यह Elon Musk की कंपनी xAI की खोज है, यानी ये कह सकते हैं कि Grok AI चैटबॉट के पीछे एलन मस्क का भी दिमाग है. 

Advertisement

दरअसल, Grok AI बेहद ही सटीक भाषा में जवाब दे रहा है, हिन्दी में भी सवाल पूछे जा रहे हैं. राजनीति से लेकर इतिहास से जुड़े सवाल किए जा रहे हैं. वैसे तो भारत समेत पूरी दुनिया में तमाम AI प्लेयर्स मौजूद हैं. इसमें ChatGPT, Gemini, DeepSeek R1 के नाम प्रमुख हैं. लेकिन फिलहाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में Grok AI है. 

क्या शेयर बाजार एक्सपर्ट भी है Grok AI

इस बीच हमने Grok AI से शेयर बाजार से जुड़ा एक सवाल पूछा, 'मैं 40 साल का हूं, और शेयर बाजार में निवेश करना चाहता हूं. 5 ऐसे स्टॉक्स के नाम सुझाएं, जिसमें 5 साल के लिए निवेश कर सकूं.' सवाल हिन्दी में था और सटीक था. Grok AI का ये जवाब था... 

आप 40 साल के हैं और शेयर बाजार में निवेश शुरू करना चाहते हैं, जो एक बेहतरीन फैसला है. 5 साल का निवेश समय अच्छा है, क्योंकि यह आपको बाजार की उतार-चढ़ाव को सहने और लंबी अवधि के विकास का लाभ उठाने का मौका देता है. नीचे 5 ऐसे स्टॉक्स के नाम सुझाए गए हैं, जो भारत में विभिन्न क्षेत्रों से हैं और अगले 5 साल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. ये सुझाव सामान्य रुझानों और मजबूत फंडामेंटल्स पर आधारित हैं. लेकिन निवेश से पहले अपनी रिसर्च या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें. 

Advertisement

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
  क्षेत्र: तेल, गैस, टेलीकॉम, रिटेल
  क्यों: रिलायंस Jio और रिटेल में तेजी से विस्तार कर रही है, साथ ही ग्रीन एनर्जी में निवेश भविष्य के लिए मजबूत आधार देता है.

2. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
 क्षेत्र: सूचना प्रौद्योगिकी (IT)
 क्यों: डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और क्लाउड सेवाओं की बढ़ती मांग के साथ TCS एक स्थिर और विकासशील कंपनी है.

3. HDFC बैंक (HDFC Bank)
 क्षेत्र: बैंकिंग और वित्त
 क्यों: मजबूत बैलेंस शीट, लगातार बढ़ता कर्ज पोर्टफोलियो और डिजिटल बैंकिंग में अग्रणी होने से यह लंबी अवधि के लिए भरोसेमंद है।

4. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
  क्षेत्र: टेलीकॉम
  क्यों: 5G रोलआउट और ग्राहक आधार में वृद्धि इसे आकर्षक बनाती है। कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने कर्ज को भी कम किया है।

5. टाटा मोटर्स (Tata Motors)
  क्षेत्र: ऑटोमोबाइल
 क्यों: इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में अग्रणी बनने की दिशा में काम कर रही है, और Jaguar Land Rover की रिकवरी इसे मजबूत बनाती है. 

ये स्टॉक्स टेक्नोलॉजी, वित्त, टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर्स से हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था में अगले कुछ सालों में बढ़ोतरी की संभावना रखते हैं. फिर भी, शेयर बाजार में जोखिम होता है, इसलिए अपने जोखिम सहनशक्ति और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर फैसला लें. क्या आपके पास कोई खास सेक्टर की पसंद है, जिसके बारे में और बात कर सकें?

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement