Advertisement

अगर 50,000 रुपये है सैलरी, तो PF पर ब्याज घटने से होगा इतना नुकसान

ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने पीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज को घटाकर 8.1% करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीना है तो जानिए आपको कितना नुकसान होने वाला है.

 PF पर ब्याज घटने से अब होगा इतना नुकसान (Photo : Getty) PF पर ब्याज घटने से अब होगा इतना नुकसान (Photo : Getty)
शरद अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • सालभर का पीएफ होगा 1.29 लाख!
  • बेसिक सैलरी का 12% कटता है PF

कर्मचारियों के भविष्य की गारंटी माने जाने वाले पीएफ डिपॉजिट (PF Deposit) पर ईपीएफओ (EPFO) ने ब्याज दर घटाने का फैसला किया है. ऐसे में अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये महीना है तो यहां जानें कि सालभर में उसके पीएफ डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की रकम में अब उसे कितना नुकसान होगा. सबसे पहले ये जान लें कि EPFO ने ब्याज दर 8.5 से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया है.

Advertisement

इतना पीएफ होता है जमा

एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (DA) को जोड़कर जो राशि बनती है उसका 12% हिस्सा उसके पीएफ खाते में जमा किया जाता है. इस हिसाब से यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये महीना है और उसकी बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता मिलाकर कुल राशि 20,000 रुपये महीना बैठती है, जो उसके पीएफ खाते (EPF Account) में एम्प्लॉई शेयर के तौर पर हर महीने 2,400 रुपये जमा होंगे.

एम्प्लॉयर जमा करता इतने पैसे

पीएफ खाते में कर्मचारी के नियोक्ता यानी कि एम्प्लॉयर को भी 12% का ही अंशदान करना होता है. लेकिन इसमें से 8.33% राशि कर्मचारी के पेंशन फंड (EPS Fund) में जाती है और बाकी 3.67% की राशि ही पीएफ खाते में जाती है. इस हिसाब से अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये है तो एम्प्लॉयर उसके पीएफ खाते में 734 रुपये जमा करेगा. बाकी 1,666 रुपये उसके पेंशन खाते में जाने चाहिए. लेकिन कोई एम्प्लॉयर पेंशन खाते में अधिकतम 1,250 रुपये महीना ही जमा कर सकता है. इस हिसाब से बची हुई 416 रुपये की राशि भी कर्मचारी के पीएफ फंड में जाएगी. इस पर एम्प्लॉयर की ओर से उसके पीएफ खाते में हर महीने 1,150 रुपये जमा किए जाएंगे.

Advertisement

सालभर में जमा होगा इतना पीएफ

अब अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीना है तो आपका और आपके एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन मिलाकर हर महीने आपके पीएफ खाते में 3,550 रुपये जमा होंगे. इस तरह सालभर में आपके पीएफ में खाते में कुल 42,600 रुपये जमा हो जाएंगे. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता मिलाकर कुल राशि 50,000 रुपये महीना होती है तो इस पूरी कैलकुलेशन के हिसाब से उसका सालभर का पीएफ 1.29 लाख रुपये होगा.

इतनी घटेगी ब्याज से आय

अगर आपकी सैलरी 50,000 है तो बीते वित्त वर्ष 2020-21 में पीएफ पर मिलने वाले 8.5% की ब्याज दर के हिसाब से आपको अपनी कुल पीएफ जमा पर 3,621 रुपये ब्याज आय होती. अब ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए इस ब्याज दर को घटाकर 8.1% कर दिया है. इस तरह अब आपकी ब्याज से आय 3,450.60 रुपये होगी. इस तरह सालभर में आपकी ब्याज से आय 170.40 रुपये घट जाएगी.

देश में करीब 6 करोड़ कर्मचारियों के पीएफ फंड का मैनेजमेंट ईपीएफओ (EPFO) करता है. इसकी डिसिजन मेकिंग बॉडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने शनिवार को पीएफ फंड पर मिलने वाले ब्याज दर (Interest Rate On PF Deposit) को घटाकर 8.1% करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement