Advertisement

PF पर अब 8.15% पर ब्याज, जानिए आपको कितना होगा फायदा, ये है आसान फॉर्मूला

EPFO Interest Rate Hike : ईपीएफओ एक्ट पर नजर डालें तो किसी भी कर्मचारी के बेसिक पे का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में किया जाता है. इस पर संबंधित कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में इतना ही यानी 12% जमा करती है.

पीएफ जमा पर अब तक 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था पीएफ जमा पर अब तक 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स को बड़ा तोहफा देते हुए PF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी बढ़ा दिया है. 24 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर को 8.10% से 0.05% बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. देश का साढ़े 6 करोड़ ईपीएफओ मेंबर्स के खाते में अगस्त 2023 तक ये पैसा पहुंचने लगेगा. 

Advertisement

अब पीएफ पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च में EPF Account पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की थी और इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा था. अब इसे मंजूरी मिल गई है और पीएफ अकाउंट पर मेंबर्स को पहले से 0.05 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने EPF Account के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी निर्धारित की थी.

यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है. 1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी. लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था.  

Advertisement

ऐसे होती है सैलरी से PF की कटौती
ईपीएफओ एक्ट पर नजर डालें तो किसी भी कर्मचारी के बेस-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में किया जाता है. इस पर संबंधित कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में इतना ही यानी 12% जमा करती है. हालांकि, कंपनी की ओर से किए जाने वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में जाता है, जबकि बाकी का बचा हुआ 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जाता है. 

अकाउंट होल्डर्स को होगा कितना फायदा? 
अब बात कर लेते हैं PF के गणित की, तो बता दें कि अगर आपके पीएफ अकाउंट में 31 मार्च 2023 कर कुल 10 लाख रुपये जमा हैं, तो फिर अब तक आपको 8.10 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलते थे. वहीं अब जबकि सरकार ने PF Interest Rate को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है, तो फिर इस हिसाब से खाते में जमा 10 लाख रुपये पर ब्याज की रकम बढ़कर 81,500 रुपये हो जाएगी. यानी 10 लाख के जमा पर आपको सीधे 500 रुपये का लाभ होगा. 

अब मान लीजिए किसी कर्मचारी के खाते में 5 लाख रुपये की राशि जमा है, तो फिर उसे नई ब्याज दर के अनुसार, 40,750 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा. जो इससे पहले 40,500 रुपये बनता था, यानी 250 रुपये का फायदा. वहीं 3 लाख रुपये जमा वाले कर्मचारी को 24,450 रुपये का ब्याज मिलेगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफ योजना के प्रत्येक सदस्य के खाते में वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज जमा करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के पैरा 60 (1) के तहत मंजूरी दे दी है.

घर बैठे आसानी से चेक करें बैलेंस 
आप घर बैठे आसान तरीकों से अपने पीएफ खाते का मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं. आप उमंग ऐप, वेबसाइट या फिर अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर इसका पता लगा सकते हैं. आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

  • ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं.
  • इसके बाद E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक करें.
  • लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें. 
  • अब आपको PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर भी पासबुक देख सकते हैं.
  • अब आपके सामने पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement