Advertisement

EPFO E-Nomination: पीएफ खाताधारक जल्दी निपटा लें यह काम, वरना होगा नुकसान

EPFO E-Nomination: अगर पीएफ खाताधारकों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तब ऐसी स्थिति में आश्रितों को नॉमिनी बनाकर रखने से उन्हें बीमा (Insurance) और पेंशन (Pension) जैसे लाभ मिल जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य कर दिया है.

इसी महीने समाप्त हो रही डेडलाइन (फाइल फोटो) इसी महीने समाप्त हो रही डेडलाइन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है डेडलाइन
  • आश्रितों को मिलती है सोशल सिक्योरिटी

पीएफ खाताधारकों (PF Account Holder) के लिए दिसंबर में एक डेडलाइन (Deadline) समाप्त हो रही है. ईपीएफओ (EPFO) ने सभी पीएफ खाताधारकों के लिए नॉमिनी (Nominee) जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. यह काम नहीं करने पर पीएफ खाताधारकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

आश्रितों की सुरक्षा के लिए है यह कवायद

ईपीएफओ की यह कवायद पीएफ खाताधारकों के आश्रितों (Dependant) को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है. अगर पीएफ खाताधारकों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तब ऐसी स्थिति में आश्रितों को नॉमिनी बनाकर रखने से उन्हें बीमा (Insurance) और पेंशन (Pension) जैसे लाभ मिल जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement

बाद में कभी भी बदल सकते हैं नॉमिनी

ईपीएफओ ने आजादी के अमृत महोत्सव (Aazadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) का यह अभियान शुरू किया है. अगर कोई खाताधारक नॉमिनी ऐड नहीं करता है, तो वह अपने पीएफ अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन (Transaction) नहीं कर पाएगा. ईपीएफओ ने इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 तय की है. ईपीएफओ ने साथ ही यह भी सुविधा दी है कि खाताधारक जितनी बार चाहे, नॉमिनी को बदल सकता है.

एक से अधिक नॉमिनी बनाने की सुविधा

पीएफ खाताधारक नॉमिनी जोड़ने का काम घर बैठे कर सकते हैं. ईपीएफओ यह सुविधा देता है कि खाताधारक एक से अधिक नॉमिनी ऐड कर सके. खाताधारक सभी नॉमिनी को मिलने वाले हिस्से का शेयर भी तय कर सकता है.

ऐसे ऑनलाइन ऐड करें नॉमिनी

1: सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
2: अब आपको यूएएन (UAN) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Log In) करना होगा.
3: मैनेज सेक्शन (Manage Section में जाएं और लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
4: अब नॉमिनी का नाम, फोटो और बाकी जानकारियां सबमिट करें.
5: एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए ऐड न्यू बटन (Add New Button) पर क्लिक करें.
6: सेव फैमिली डिटेल्स (Save Family Details) पर क्लिक करते ही प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement