Advertisement

EPFO से ITR तक... फटाफट निपटा लें ये 3 काम, खत्म होने वाली है डेडलाइन

EPFO ने बीते महीने UAN एक्टिवेशन के लिए लास्ट डेट में इजाफा किया था और इसकी डेडलाइन खत्म होने वाली है, तो वहीं टैक्सपेयर्स के लिए अपडेटेड आईटीआर फाइल (Updated ITR Filing) की लास्ट डेट भी इस मार्च महीने की आखिरी तारीख है.

मार्च महीने में खत्म हो रही है तीन जरूरी कामों की डेडलाइन मार्च महीने में खत्म हो रही है तीन जरूरी कामों की डेडलाइन
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

मार्च महीने की शुरुआत कई बड़े बदलावों के साथ हुई (Rule Change In March), इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष का ये आखिरी महीना आपकी फाइनेंशियल हेल्थ से कई जरूरी कामों के लिए भी आखिरी मौका है. इनमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) तक से जुड़े काम शामिल हैं. जी हां, जहां अपडेटेड आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 मार्च है, जो अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज करने के लिए UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन भी नजदीक है. आइए इन तीनों जरूरी कामों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

पहला काम: ITR-U फाइल 
सबसे पहला और जरूरी काम है, अपडेटेड आईटीआर फाइल करना, जिसकी लास्ट डेट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. FY22-23 के लिए अगर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के दौरान कुछ गलतियां की हैं और इनमें सुधार करना चाहते हैं. या फिर फाइलिंग के दौरान आय से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी छूट गई है, तो इसे अपडेट करने के लिए इस डेडलाइन तक मौका है. ऐसे में बेहतर रहेगा कि आप बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए आज ही इस जरूरी काम को निपटा लें. 

दूसरा काम: टैक्स सेविंग्स इंवेस्टमेंट्स
आपके पास टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट करने और कटौता क्लेम करने के लिए आप 31 मार्च 2024 तक कुछ सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) में निवेश करके आईटीआर के दौरान दावा कर सकते हैं. इसके लिए आप तमाम सरकारी सेविंग स्कीम (Government Saving Scheme) में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए NSC, सुकन्‍या समृद्धि योजना, PPF, NPS जैसे ऑप्शंस उपलब्ध हैं. आयकर एक्ट के तहत धारा 80C, 80D और 80CCD-1B के तहत टैक्स बेनेफिट पा सकते हैं. यहां ये ध्यान रहे कि ओल्ड टैक्स रिजीम के लिए ये जरूरी हैं और ऐसा न करने पर इस रिजीम को चुनने वाले टैक्सपेयर्स की लायबिलिटी बढ़ सकती हैं.

Advertisement

तीसरा काम: UAN एक्टिवेशन 
इस महीने जिन जरूरी कामों को पूरा करने का आखिरी मौका है, उनमें ईपीएफो (EPFO) से जुड़ा एक काम भी शामिल है. दरअसल, नौकरीपेशा लोगों को अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) को मैनेज करने के लिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक (Aadhaar Link) की डेडलाइन 15 मार्च 2025 है, जो बेहद नजदीक है. यूएएन एक्टिवेट करने के कई फायदे हैं और ये काम करके EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है.

गौरतलब है कि ईपीएफओ ने बीते महीने के आखिरी हफ्ते में इस काम की डेडलाइन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया था. पहले इस काम के लिए आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गई थी. EPFO ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलर्ट किया था. पोस्ट में लिखा गया है, 'कहीं भूल न जाना...', ऐसे में इस डेडलाइन के और आगे बढ़ने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement