Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने दिया अपडेट, 2014 में 9.48 रुपये थी एक्साइज ड्यूटी

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भले हफ्तेभर से स्थिर बनी हुई हों. लेकिन ये अभी भी काफी ऊंचाई पर हैं. इस बीच सरकार की ओर से ईंधन पर टैक्स कटौती करके जल्द इससे राहत मिलने के संकेत भी नहीं दिख रहे हैं.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये का (Photo : Getty) दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये का (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये का
  • डीजल का भाव 96.67 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल की कीमतें देश के कई इलाकों में अभी 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई हैं. जबकि डीजल की कीमत भी लगभग 100 रुपये प्रति लीटर के आस-पास ही है. ऐसे में आम जनता उम्मीद कर रही है कि सरकार ईंधन पर टैक्स में कुछ कटौती कर लोगों को इससे राहत दे सकती है, लेकिन खबरों की मानें तो हाल-फिलहाल में सरकार का ऐसा कोई विचार नहीं है...

Advertisement

नहीं घटने जा रहा टैक्स
सरकार अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स कटौती करने की इच्छुक नहीं दिख रही है. ईटी ने इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्क (कर) में कटौती करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे मंजूरी नहीं दी.

खबर के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारियों के बीच हाल में एक बैठक हुई. बैठक में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और इस हालात से कैसे निपटा जाए, इस पर विचार मंथन हुआ. इसी बैठक में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कटौती के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

हर लीटर पर दे रहे इतना टैक्स
पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमत में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के टैक्स का बड़ा हिस्सा शामिल होता है. पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार जहां उत्पाद शुल्क (Excise Duty on Petrol-Diesel)वसूलती है, तो राज्य सरकारें अलग-अलग दर से वैल्यू एडेड टैक्स (VAT on Petrol-Diesel) लगाती हैं. इसलिए अलग-अलग राज्य में पेट्रोल-डीजल के भाव अलग-अलग होते हैं.

Advertisement

दिल्ली में ईंधन की कीमतों को पैमाना मानें तो अभी पेट्रोल की रिटेल कीमत पर कुल टैक्स (केंद्र और राज्य सरकार का मिलाकर) 42% है, जबकि डीजल पर ये 37% है. इसमें केंद्र सरकार अभी एक्साइज ड्यूटी के रूप में एक लीटर पेट्रोल पर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये का शुल्क वसूल रही है. जबकि ब्रांडेड पेट्रोल-डीजल पर ये शुल्क और अधिक है. त्रबीते 8 साल में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला टैक्स बेहताशा बढ़ा है. अप्रैल 2014 में पेट्रोल पर टैक्स 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.18 रुपये प्रति लीटर था.

इतना महंगा हो चुका पेट्रोल
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भले हफ्तेभर से स्थिर बनी हों. लेकिन 22 मार्च से इनमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. 6 अप्रैल तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग 10 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement