Advertisement

FIFA 2022: फ्रांस के एम्बाप्पे और मेसी के बीच मैदान के बाहर भी टक्कर, जानें कमाई में कौन आगे

अर्जेंटीना अब फुटबॉल का नया चैंपियन है. उसने पेनल्टी शूटआउट तक गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. लेकिन इस मुकाबले में मेसी और एम्बाप्पे के बीच जंग देखने को मिली. ऐसे में जान लेते हैं कि दोनों में से कमाई में कौन आगे है.

किलियन एम्बाप्पे और मेसी की कमाई में कितना अंतर. किलियन एम्बाप्पे और मेसी की कमाई में कितना अंतर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम कर लिया है. हाथों में ट्रॉफी उठाये कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं. लेकिन एक खिलाड़ी, जिसने इस फुटबॉल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक गोल दागे हैं. उसकी चर्चा भी कम नहीं हो रही है. चूंकि उसकी टीम खिताबी मुकाबले में हार गई. इसलिए उसकी तस्वीरें कम नजर आ रही हैं, लेकिन नजर जरूर आ रही हैं. फ्रांस के इस खिलाड़ी का नाम किलियन एम्बाप्पे है (Kylian Mbappe). एम्बाप्पे और मेसी (Lionel Messi) के बीच फाइनल में एक जंग चली. वो जंग थी टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की और इस जंग में बाजी एम्बाप्पे ने मारी. लेकिन हर जोरदार मैच के बाद एक चीज तो शुरू हो ही जाती है और वो है खिलाड़ियों की तुलना. फैंस खिलाड़ियों के खेल से लेकर उनकी कमाई तक की तुलना शुरू कर ही देते हैं. 

Advertisement

एम्बाप्पे ने चार गोल दागे

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में एम्बाप्पे ने चार गोल दागे. फाइनल मैच में हैट्रिक जमाकर एम्बाप्पे ने इतिहास रच दिया और वर्ल्ड कप में 8 गोल के साथ गोल्डन बूट अपने नाम किया. 23 साल के एम्बाप्पे ने विश्व कप के फाइनल में वो कमाल कर दिखाया, जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. 

कितनी है कमाई

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनेल मेसी ने कुल सात गोल दागे. लेकिन हारकर भी इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एम्बाप्पे हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल आठ बार गेंद को गोल पोस्ट में डाला. अगर मेसी और एम्बाप्पे की कमाई की बात करें, तो दोनों में काफी अंतर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, एम्बाप्पे की ऑन और ऑफ फील्ड कमाई 2022 में 43 मिलियन डॉलर है. उन्होंने Nike और हब्लोट सहित कई ब्रॉन्ड्स के साथ पार्टनरशिप की है. दूसरी तरफ मेसी की ऑन और ऑफ फील्ड कमाई 130 मिलियन डॉलर रही है. इस तरह मेसी एम्बाप्पे से काफी आगे हैं. 

Advertisement

मेसी और एम्बाप्पे की कमाई में अंतर

वहीं, अगर एम्बाप्पे की कुल नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर बताई जाती है. दूसरी तरफ लियोनेल मेसी की कुल नेटवर्थ नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर है. लेकिन इस बात पर गौर करना होगा कि मेसी अब अपने करियर के आखिरी दौर में हैं और 23 साल के एम्बाप्पे के सामने अभी लंबा रास्ता तय करने के लिए काफी वक्त है. एम्बाप्पे पर फुटबॉल कल्ब पैसों की बरसात कर सकते हैं. ब्रॉन्ड वैल्यू भी एम्बाप्पे की जोरदार बढ़ेगी और इसके साथ ही उनकी कमाई में भी इजाफा होगा.

एम्बाप्पे को गोल्डन बूट और मेसी को गोल्डन बॉल

पेनल्टी शूटआउट तक गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की. फाइनल मैच में एक तरफ लियोनेल मेसी थे तो दूसरी ओर किलियन एम्बाप्पे. एक तरफ मेसी ने गोल दागकर अपनी टीम का खाता खोला, तो किलियन एम्बाप्पे ने अपनी टीम की दमदार वापसी करवाई. एक वक्त पर जब अर्जेंटीना 2-0 से आगे चल रही थी, उस वक्त किलियन एम्बाप्पे ने 2 मिनट में दो गोल दागकर फ्रांस की मैच में बराबरी करवा दी. 

एक्स्ट्रा टाइम में भी एम्बाप्पे ने गोल दागा और फाइनल मैच में हैट्रिक जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया. गोल्डन बूट किलियन एम्बाप्पे को मिला, तो गोल्डन बॉल लियोनेल मेसी ने अपने नाम किए. मेसी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 7 गोल दागे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement