Advertisement

ITC Share Cross 250 Level: उठो अनारकली.. ITC शेयर 250 को पार कर गया, निवेशक कर रहे हैं मजेदार मीम्स शेयर!

बुधवार को ITC के स्टॉक 250 रुपये से ऊपर खुला और कारोबार के अंत में 251.90 रुपये पर बंद हुआ. जैसे ही इस शेयर ने ढाई सौ रुपये के स्तर को छुआ, सोशल मीडिया पर मीम्स धड़ाधड़ शेयर होने लगे. पिछले एक महीने से लगातार ITC की शेयरों मे तेजी देखी जा रही है.

ITC शेयरों में तेजी पर मीम्स ITC शेयरों में तेजी पर मीम्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • ITC के शेयर 250 रुपये के स्तर को किया पार
  • 250 रुपये को पार करते ही मीम्स की बाढ़

FMCG कंपनी ITC के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है. बुधवार को ITC के स्टॉक 250 रुपये से ऊपर खुला और कारोबार के अंत में 251.90 रुपये पर बंद हुआ. जैसे ही इस शेयर ने ढाई सौ रुपये के स्तर को छुआ, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

वैसे सोशल मीडिया पर ITC को लेकर हमेशा तरह-तरह के मीम्स देखने को मिल जाते हैं. आज से ठीक 6 महीने पहले जब स्टॉक में अचानक तेजी आई थी, तो उस समय भी मीम्स खूब शेयर हुए थे. खासकर ट्विटर और व्हाट्सएप पर मजेदार मीम्स को देखने और पढ़ने के लिए मिल जाएंगे.

Advertisement

दरअसल बुधवार को ITC के स्टॉक 251.45 रुपये पर खुला और 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 251.90 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने न्यूनतम 248.50 रुपये और अधिकतम 253.70 रुपये के स्तर को छुआ. 250 रुपये को लेवल को टच करते ही ट्विटर पर मजेदार मीम्स तैरने लगे. 

इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. गजब की तुलना...

अगर आपका सवाल है कि कहां पहुंचा ITC के शेयर तो जवाब ये रहा..

ITC की तेजी को मुगले आजम फिल्म से जोड़ दिया..

एक ये भी अच्छा है...

अब जब 250 पार कर ही गया है तो इसे किसी की नजर न लगे..

गौरतलब है कि ITC एक लार्जकैप कंपनी है, और बेहतरीन डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है. इसलिए सुस्त चाल के बावजूद निवेशकों को ये शेयर बेहद पसंद है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 265 रुपये, और 52 वीक लो 199 रुपये है. मुख्यतौर पर ITC कंपनी सिगरेट, होटल, साफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड और एंग्रीबिजनेस से जुड़ी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement