Advertisement

तीन दिन... 80000 करोड़ रुपये का घाटा, अमीरों की लिस्ट में फिर खिसके गौतम अडानी, अब इस नंबर पर...

Gautam Adani Net Worth: अडानी की कंपनियों के शेयरों के टूटने के चलते उनकी नेटवर्थ अब 54.8 अरब डॉलर रह गई है. बीते 24 घंटे में उन्हें 3.24 अरब डॉलर या 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं बीते तीन दिनों में Adani Group का मार्केट कैप 79,980 करोड़ रुपये घट गया है.

गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में और नीचे खिसके गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में और नीचे खिसके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में एक बार फिर से गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. बीते महज तीन कारोबारी दिनों में ही Adani Group के मार्केट कैप में करीब 80,000 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी पड़ा है और वे अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर नीचे खिसक गए हैं. 

Advertisement

24वें पायदान पर खिसके अडानी
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, बीते कुछ समय में हिंडनबर्ग का असर कम होने और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की दम पर Gautam Adani अरबपितयों की लिस्ट में 21वें पायदान पर पहुंच गए थे. लेकिन बीते तीन दिन में उनकी कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटे हैं, जिसके चलते अब वे तीन पायदान नीचे खिसककर 24वें नंबर पर आ गए हैं. मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर Adani Group की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए थे.

24 घंटे में 3 अरब डॉलर से ज्यादा गंवाए
Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों टूटने के चलते उनकी नेटवर्थ अब 54.8 अरब डॉलर रह गई है. बीते 24 घंटों में उन्हें 3.24 अरब डॉलर या 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं बीते तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो Adani Group का मार्केट कैप मंगलवार को गिरकर 8,90,750 करोड़ रुपये पर आ गया. जो बीते 23 मार्च को 9,70,730 करोड़ रुपये था. इस हिसाब से देखें तो सिर्फ तीन दिन में ही ये 79,980 करोड़ रुपये घट गया है. 

Advertisement

इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट
तीन कारोबारी दिनों में सबसे खराब परफॉर्मेंस NDTV के शेयर की रही, जो इस अवधि में 13.77 फीसदी टूटे हैं. इसके अलावा Adani Power में 13.59 फीसदी, जबकि Adani Wilmar के स्टॉक में 12.60 फीसदी की गिरावट आई है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार की बात करें तो Adani Power, Adani Wilmar, Adani Green, Adani Total Gas और Adani Transmission Ltd में लोअर सर्किट लगा था. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7 फीसदी तक फिसलकर बंद हुए थे. हालांकि, बुधवार को मार्केट खुलने के साथ उनकी कुछ कंपनियों के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी जा रही है.

मुकेश अंबानी 12वें पायदान पर 
टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में लंबे समय तक भारतीयों का दबदबा कायम रहा था. लेकिन फिलहाल की बात करें तो इसमें दोनों अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी इस लिस्ट से बाहर हैं. हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर जहां अडानी इस लिस्ट में काफी दूर पहुंच गए हैं, तो वहीं रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी 12वें पायदान पर काबिज हैं. इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 77.6 अरब डॉलर है. 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अडानी पर असर

साल 2022 में जहां गौतम अडानी दुनिया के तमाम अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा दौलत बनाने वाले अरबपति बनकर उभरे थे. तो 2023 की शुरुआत उनके लिए बेहद खराब रही. साल की शुरुआत में गौतम अडानी Top-10 Billionaires लिस्ट में चौथे पायदान पर थे और उनकी नेटवर्थ लगभग 120 अरब डॉलर थी. फिर 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने Adani Group को लेकर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की. इसका निवेशकों के सेंटिमेंट पर ऐसा असर हुआ कि अडानी की कंपनियों के स्टॉक्स धराशायी हो गए.

Advertisement

डेढ़ महीने में ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में 60 फीसदी की गिरावट आ गई. इस बीच 24 जनवरी को अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद अडानी पहले टॉप-10 से बाहर हुए और फिर जिस तेजी से उनकी संपत्ति में गिरावट आती गई वे लिस्ट में 37वें पायदान तक जा पहुंचे. हालांकि, मार्च महीना अडानी के लिए थोड़ा राहत भरा साबित हो रहा था और बीते कुछ दिनों में लगातार उनके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी. इसका असर उनकी नेटवर्थ पर भी देखने को मिला था, जिसके चलते वे अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर आ गए थे.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement