Advertisement

गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई... छोटे बेटे जीत की हुई सगाई, डायमंड कारोबारी परिवार से है दुल्हन

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की सगाई हो एक हीरा कारोबारी की बेटी से होने जा रही है. अडानी फैमिली में छोटी बहू के तौर पर दीवा जैमिन शाह शामिल होने जो रही हैं.

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की हुई सगाई गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की हुई सगाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की सगाई हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) अब छोटी बहू के रूप में अडानी फैमिली में एंट्री करने वाली हैं. हालांकि, शादी की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

Advertisement

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने रविवार 12 मार्च 2023 को दिवा जैमीन शाह के साथ सगाई की. सगाई का समारोह गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी समारोह आयोजित किया गया. इसमें दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और परिवारिक सदस्य मौजूद रहे. अडानी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं.

जीत अडानी के बारे में 

Gautam Adani के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम करण अडानी है और छोटे का नाम जीत अडानी है. छोटे बेटे जीत अडानी का जन्म 7 नवंबर 1997 को हुआ. जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है. जीत साल 2019 में भारत वापस आए. जीत अडानी और इनके बड़े भाई करण दोनों ने ही विदेश से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. जीत भी अब अपने पिता और भाई के जैसे ही बिजनेस संभालने लगे हैं. 

Advertisement

अडानी ग्रुप के कारोबार को संभाल रहे हैं जीत अडानी

Jeet Adani साल 2019 से ही Adani Group के साथ जुड़ हुए हैं और पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. जीत अडानी को साल 2022 में अडानी ग्रुप में वाइस प्रसीडेंट (फाइनेंस) नियुक्त किया गया है.

अडानी ग्रुप का देश-दुनिया में बड़ा कारोबार है. इस ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैच गौतम अडानी हैं. अडानी ग्रुप का मुख्यतौर पर बंदरगाह, तेल एवं गैस की खोज, बिजली उत्पादन, कोयला व्यापार, गैस वितरण और कोयला खनन का कारोबार है.

बड़े बेटे करण की 2013 में हुई शादी 
इससे पहले गौतम अडानी के बड़े बेटे करण की शादी देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि (Paridhi Adani) से हुई है. साल 2013 में करण अडानी और परिधि की शादी हुई थी. दोनों की शादी में पीएम मोदी भी पहुंचे थे. बता दें कि करण अडाणी फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement