Advertisement

फेस्टिव सीजन में बढ़ने वाली है सोने की चमक, सितंबर में गोल्ड ETF में 446 करोड़ का निवेश

फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर महीने में गोल्ड में निवेश तेजी से बढ़ा है. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी गोल्ड ETF में पिछले महीने करीब 446 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. अब फेस्टिव सीजन के दौरान मजबूत मांग के कारण आने वाले महीनों में यह इनफ्लो जारी रह सकता है.

बढ़ रहा है सोने निवेश बढ़ रहा है सोने निवेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • सितंबर महीने में गोल्ड में निवेश तेजी से बढ़ा
  • फेस्टिव सीजन के दौरान मांग में और मजबूती संभव

फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर महीने में गोल्ड में निवेश तेजी से बढ़ा है. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी गोल्ड ETF में पिछले महीने करीब 446 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. अब फेस्टिव सीजन के दौरान मजबूत मांग के कारण आने वाले महीनों में यह इनफ्लो जारी रह सकता है. 

सितंबर महीने का यह आउटफ्लो पिछले महीने दर्ज किए गए 24 करोड़ रुपये के नेट आउटफ्लो से काफी अधिक था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में इस श्रेणी में 61.5 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी. 

Advertisement

इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ कैटेगरी में अब तक 3,515 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है. हालिया इनफ्लो के कारण सितंबर में फोलियो की संख्या 14 फीसद बढ़कर 24.6 लाख तक पहुंच गई है, जो पिछले महीने में 21.46 लाख थी. 

इस साल अब तक फोलियो की संख्या में करीब 56 फीसदी का इजाफा हुआ है. बाजार के जानकारों का कहना है कि सितंबर में पीली धातु की कीमतों में गिरावट और देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत के लिए आमद को जिम्मेदार ठहराया था. 

हालांकि पिछले कुछ महीनों से लगातार सोने में दबाव देखा जा रहा है. इक्विटी बाजारों में तेजी और आर्थिक सुधार की उम्मीद से सोने की कीमतें कम हुई हैं. इसके अलावा, डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल में उछाल ने सोने की कीमतों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. 

Advertisement

क्या होता है गोल्ड ईटीएफ

आपको बता दें गोल्ड ईटीएफ भी इक्विटी शेयर्स की तरह स्टॉक मार्केट में ट्रेड करता है. कोई भी निवेशक इसे डीमैट अकाउंट के जरिए खरीद या फिर बेच सकता है. इसके अलावा आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी आप इसे खरीद या बेच सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement