Advertisement

Gold Rate Dhanteras: अचानक धनतेरस से एक दिन पहले सोना हो गया इतना सस्ता, चांदी का ये है ताजा भाव

Gold Rate: मंगलवार को धनतेरस है और उससे एक दिन पहले सोमवार को सोने की कीमतों में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. बता दें, धनतेरस पर सोने-चांदी की खूब बिक्री होती है, भारतीय परंपरा में धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.

Gold jewellery Rate in Dhanteras Gold jewellery Rate in Dhanteras
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

Gold Silver Price on Dhanteras: धनतेरस (Dhanteras 2024) पर सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. धनतेरस से ठीक एक दिन पहले सोने की कीमतों (Gold Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल, धनतरेस पर सोने के सिक्के और ज्वलेरी की खूब बिक्री होती है, भारतीय परंपरा में धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. 

Advertisement

सोमवार को सोने की कीमतों 400 रुपये प्रति 10 ग्राम में गिरावट दर्ज की गई है. धनतेरस से एक दिन पहले 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर प्रति 10 ग्राम  81,100 रुपये पर पहुंच गया है. All India Sarafa Association के मुताबिक इससे पहले शनिवार को सोने का भाव बढ़कर 81500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. 

धनतेरस से पहले सोना सस्ता

हालांकि चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति किलो पर बरकरार है, सोमवार की शाम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 81,100 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 400 रुपये घटकर 80,700 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं MCX पर दिसंबर का गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 312 रुपये सस्ता होकर 78220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि दिसंबर के लिए सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 585 रुपये घटकर 96549 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आगे भी तेजी रहने की संभावना जताई जा रही है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी MOFSL की रिपोर्ट का दावा है कि अगले 12 से 15 महीनों में MCX पर चांदी का भाव सवा लाख रुपये प्रति किलोग्राम और कॉमेक्स पर 40 डॉलर प्रति औंस पहुंचने की संभावना है. 

आगे सोने-चांदी में बनी रह सकती है तेजी 

MOFSLकी रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में चांदी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसमें सालाना आधार पर चांदी ने 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है. घरेलू स्तर पर चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई है, इसकी डिमांड बढ़ने की वजह सुरक्षित निवेश और मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड है. 

MOFSL ने चांदी के साथ ही गोल्ड के लिए भी मीडियम और लॉन्ग टर्म अनुमान लगाए हैं, जिसके मुताबिक लंबी अवधि में सोना 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा सकता है. वहीं मध्यम अवधि में कॉमेक्स पर सोना 2830 डॉलर और लंबी अवधि में 3,000 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 

MOFSL के मुताबिक बाजार की अनिश्चितताओं, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, बढ़ती डिमांड और रुपये में गिरावट से 2024 में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि अगर बीते 5 साल की बात करें तो दिवाली 2019 से लेकर इस साल की दिवाली तक गोल्ड ने निवेशकों को 103 परसेंट रिटर्न दिया है. 

Advertisement

2011 से अब तक केवल दो बार यानी 2015 और 2016 में ऐसे मौके आए हैं, जब दिवाली से पहले के 30 दिनों में सोने से नेगेटिव रिटर्न मिला है. 2022 को छोड़कर, दिवाली से पहले के प्रॉफिट लगातार दिवाली के बाद के प्रॉफिट से आगे निकल गए हैं. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि आने वाले महीनों में चांदी या तो सोने के बराबर या उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement