Advertisement

Gold Price Monthly: जून में डांवा-डोल रहा, पहली जुलाई को रॉकेट की तरह चढ़ा सोने का भाव

डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से गिरा है, ऐसे में रुपये को संभालने के लिए सरकार ने सोने पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है. अभी सोने पर ये शुल्क 7.5% की दर से लगता है जिसे बढ़ाकर सरकार ने 12.5% करने का फैसला किया है.

जुलाई में महंगा होने जा रहा सोना जुलाई में महंगा होने जा रहा सोना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • एक ही दिन में 800 से ज्यादा चढ़ा भाव
  • महीनेभर में मिला सिर्फ 350 रुपये रिटर्न

जुलाई शुरू होते ही सोने के भाव (Gold Prices) में अचानक से तेजी देखने को मिली है, जबकि जून के महीने में सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा. पूरे महीने इसका भाव डांवा-डोल स्थिति में रहा और शादियों का सीजन होने के बावजूद इसमें कोई ठहराव देखने को नहीं मिला. जानें कितना चढ़ा सोने का भाव

सोना के भाव की लंबी छलांग
अगर एक दिन में सोने के भाव को देखें तो 30 जून से 1 जुलाई के बीच इसने लंबी छलांग लगाई है. जून के आखिरी दिन 24 कैरेट सोने का भाव 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा तो पहली जुलाई को इसमें 879 रुपये की बढ़त देखी गई. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुक्रवार को सोने का भाव 51,849 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.

Advertisement

जून में ऐसा रहा सोने का हाल
अगर जून में सोने के भाव हाल देखें, तो पूरे महीने इसमें उतार चढ़ाव बना रहा. 1 जून को 24 कैरेट सोने का भाव 50,606 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 30 जून को ये 50,970 रुपये पर पहुंचा. इस तरह अगर किसी ने जून में सोने में निवेश किया तो उसे महीने भर में सिर्फ 364 रुपये का ही रिटर्न मिला. हालांकि महीने के दौरान सोना भाव 3 जून को 51,455 रुपये के उच्च स्तर पर गया. इसके बाद सिर्फ 13 जून को और सोने का भाव महीने के उच्च स्तर पर यानी 51,435 रुपये 10 ग्राम पर रहा.

महंगा होने जा रहा है सोना
हालांकि जुलाई में सोना महंगा होने जा रहा है. भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर देश है और अपनी जरूरत का अधिकतर सोना आयात (Gold Import) करता है. भारत के इंपोर्ट बिल में पेट्रोल-डीजल के बाद सोना दूसरा सबसे बड़ा कंपोनेंट है. इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से गिरा है, ऐसे में रुपये को संभालने के लिए सरकार ने सोने पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी (Basic Import Duty) बढ़ाने का फैसला किया है. अभी सोने पर ये शुल्क 7.5% की दर से लगता है जिसे बढ़ाकर सरकार ने 12.5% करने का फैसला किया है.

Advertisement

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक पिछले साल भारत में सोने की डिमांड में तेजी देखने को मिली थी. महामारी के दौरान भले ही इसकी डिमांड कम हुई थी, लेकिन बाद में लोग सोने की खरीदारी बढ़ाने लग गए थे. साल 2021 के आंकड़ों को देखें तो भारत का सोना आयात (Gold Import) एक दशक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement