Advertisement

Gold Price Weekly: इस हफ्ते अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, 24 कैरेट गोल्ड का रेट कितना कम?

Gold Price Weekly: शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट आई है. लगातार तेजी के बाद इस हफ्ते गोल्ड के भाव में नरमी दर्ज की गई. इस सप्ताह बुधवार को सोना सबसे सस्ते भाव पर बिका. 24 कैरेट गोल्ड के रेट में भी गिरावट आई है.

सोने की कीमतों में गिरावट. सोने की कीमतों में गिरावट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

लगातार तेजी के बाद इस हफ्ते गोल्ड की कीमतों (Weekly Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई है. शादियों के सीजन में सोने के रेट (Gold Rate) का कम होना ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी बढ़ जाती है. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 52,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. वहीं, बीते सप्ताह गोल्ड का भाव 52,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, इस सप्ताह भी अभी कीमतें 52 हजार रुपये के आंकड़े से ऊपर ही बनी हुई हैं.

Advertisement

इस सप्ताह के सोने के भाव का हाल 

बीते सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते सोने का मार्केट गिरावट के साथ क्लोज हुआ. इस सप्ताह सोमवार को सोने की कीमतें 52,558 रुपये पर क्लोज हुईं. मंगलवार को सोने का भाव गिरकर 52,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को 52,350, गुरुवार को 52,729 और शुक्रवार को सोने की कीमतें 52,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. इस हफ्ते सबसे अधिक सोने का भाव बुधवार को गिरा. 

कितना कम हुआ रेट

IBJA Rates के अनुसार, पिछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट देखन को मिली है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 52,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अनुसार, इस हफ्ते सोना 256 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. 

24 कैरेट सोने का दाम

Advertisement

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 25 नवंबर को अधिकतम 52,662 रहा. वहीं, पिछले सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 52,953 रुपये रही थीं. इस सप्ताह 22 कैरेट गोल्ड का रेट 52,451 रुपये रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है.

सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप शादियों के सीजन में सोना खरीदने जा रहे हैं, तो दुकान पर खरीदारी के वक्त इसकी शुद्धता की जांच-परख अच्छी तरह से जरूर कर लें. हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. सरकार ने इसे अब अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा गोल्ड या ज्वैलरी खरीदते समय प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की तारीख भी जरूर देख लें. हॉलमार्क सोने की शुद्धता पैमाना होता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement