Advertisement

Gold Price: सोना नए शिखर पर... 67000 के करीब पहुंचा दाम, क्या ये है अचानक तेजी की वजह?

Gold Prices At All Time High : अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में तीन बार कटौती के संकेत दिए जाने की खबर के बाद Gold की कीमतें उछलकर नए मुकाम पर पहुंच गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने 2200 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर लिया.

अमेरिकी फेड के फैसले के बाद सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल अमेरिकी फेड के फैसले के बाद सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

सोना (Gold) खरीदना लगातार महंगा होता जा रहा है और गुरुवार को इसकी कीमत (Gold Price) नए शिखर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमत पहली बार 2200 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची है और देश में इसका भाव 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है. ये सोने का नया रिकॉर्ड लेवल है. 

मार्केट खुलते ही यहां पहुंची सोने की कीमत
गुरुवार को सोने की कीमत में आए उछाल के चलते एमसीएक्स पर सोने की कीमत 66,943 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई. कमोडिटी मार्केट खुलने के कुछ ही मिनटों Gold ने ये नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स (IBJ) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 65795 पर था. बिजनेस टुडे के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2,203.35 डॉलर प्रति औंस के आस-पास था. गौरतलब है कि सोने की कीमतों में फरवरी के मध्य से ही तेजी का सिलसिला जारी है. 

Advertisement

क्यों आई Gold Price में अचानक तेजी? 
गोल्ड की कीमतों में अचानक ये जोरदार तेजी अमेरिकी में बुधवार को संपन्न हुई केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद देखने को मिली है. US Fed की ओर से ब्याज दरों को लेकर लिए गए फैसले को सोने में तेजी की पीछे की वजह माना जा सकता है. यहां बता दें कि Federal Reserve ने साफतौर पर कहा है कि हाल में महंगाई बढ़ने का असर मॉनेटरी पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा और बेंचमार्क ब्याज दरें 5.25-5.50 फीसदी पर स्थिर रहेंगी. इसके साथ ही Policy Rate में तीन बार कटौती किए जाने के भी संकेत दिए गए हैं. 

सोना चमका, लेकिन चांदी फीकी
अमेरिका से आई इस खबर का तत्काल असर Gold की कीमतों पर दिखाई दिया और बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने 2200 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर लिया, तो वहीं देश में गुरुवार को कमोडिटी मार्केट ओपन होने के साथ ही ये नए शिखर पर पहुंच गईं. इससे पहले भी सोने में जारी तेजी को देखते हुए एनालिस्ट्स ने इसके 2200 डॉलर के पार पहुंचने की उम्मीद जताई थी. एक ओर जहां सोने के दाम में उछाल आया है, तो वहीं MCX पर चांदी 75,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुलने के बाद 75,775 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिल्वर 25.63 डॉलर प्रति औंस के आस-पास रही.

Advertisement

एक्सपर्ट्स ने भी बताई ये वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने का भाव एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ गया है, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने दरों को स्थिर रखा और इस साल कम से कम तीन बार ब्याज दरों में कटौती के अपने पूर्वानुमान पर कायम बना हुआ है. MOFSL के कमोडिटी और करेंसी एनालिस्ट मानव मोदी का भी कहना है कि US Fed की बैठक से पहले सोने और चांदी की कीमतें (Gold-Silver Price) स्थिर बने हुए थे, लेकिन जब फेड ने पॉलिसी रेट्स स्थिर रखने का ऐलान किया तो अचानक सोने में तेजी आ गई.  

Sensex ने लगाई 750 अंक की छलांग
सोने के दाम पर ही नहीं, बल्कि भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का असर साफ दिख रहा है और इसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) तूफानी तेजी के साथ भाग रहे हैं. सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के चलते खबर लिखे जाने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 751 अंक या 1.04 फीसदी की उछाल के साथ 72,852 पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 235 अंक या 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 22,074 पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

शेयर बाजार में महज दो घंटे के कारोबार के दौरान ही दोपहर 11.30 बजे तक सेंसेक्स में आए उछाल के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों ने 5.8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली. बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE MCap) पिछले बंद 374.12 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 379.97 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement