Advertisement

Gold Rate: मार्च खत्म... सोने के दाम में तगड़ा बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का अभी क्या है भाव

Gold-Silver Price In March: पूरे मार्च के महीने में सोने का भाव तेज रफ्तार से भागते हुए नए शिखर पर पहुंचा. तो वहीं दूसरी ओर चांदी की चमक (Silver Price) में भी लगातार इजाफा देखने को मिला है.

मार्च में सोने और चांदी की कीमतों में आया जबर्दस्त उछाल मार्च में सोने और चांदी की कीमतों में आया जबर्दस्त उछाल
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

मार्च का महीना बीत चुका है और कल से अप्रैल महीने (April 2025) की शुरुआत होने जा रही है और इसके साथ ही शादियों का सीजन भी स्टार्ट होने जा रहा है. इस बीच बता दें कि पूरे मार्च महीने में सोना खूब चमका और इसका भाव (Gold Rates) नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा. न केवल एमसीएक्स पर, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. सोना ही नहीं, बल्कि चांदी का भाव भी 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार नजर आया. 

Advertisement

MCX पर इतना चमका सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में महीनेभर में आए बदलाव की बात करें, तो इस महीने Gold Price का वायदा भाव 89,946 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा और महीने के अंत में भी 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने का भाव 89000 रुपये के पार बना हुआ है. पूरे मार्च महीने में एमसीएक्स पर गोल्ड रेट खूब उछला. महीने के पहले कारोबारी दिन 3 मार्च को Gold Rate 86,161 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो खबर लिखे जाने तक 89,652 रुपये था. इस हिसाब से देखें, तो महीनेभर में सोना 3,491 रुपये महंगा हुआ है. 

घरेलू मार्केट में इतना महंगा हुआ Gold
घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में महीनेभर में आए बदलाव के बारे में बात करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, महीने की शुरुआत में 03 मार्च को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली थी और इसका भाव 85020 रुपये पर आ गया था, लेकिन इसके बाद Gold Price में लगातार उछाल देखने को मिला और बीते शुक्रवार 28 मार्च को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 89,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मतलब मार्च महीने में सोना 4,140 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. अगर फिलहाल की बात करें, तो घरेलू मार्केट में अलग-अलग क्वालिटी के गोल्ड का रेट इस प्रकार है...

Advertisement

24 कैरेट गोल्ड        89,160 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड        87,020 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड        79,360 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड        72,220 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड        57,510 रुपये/10 ग्राम

ऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.

चांदी भी चमकते हुए 1 लाख के पार
सोने के साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी का दाम (Silver Rate) भी मार्च महीने में खूब चढ़ा. महीने की शुरुआत में 3 मार्च को 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 93,653 रुपये प्रति किलोग्राम था. लेकिन बीते शुक्रवार को ये 99,700 रुपये के आस-पास थी. एक महीने में चांदी की कीमत में करीब 6000 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. बता दें कि चांदी की कीमत इसी महीने 1 लाख रुपये के पार भी पहुंची थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement