Advertisement

Gold Rate: पांच दिन में इतना सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का अब ये रेट

Gold Rate Fall: सोना खरीदने की तैयारी कर रहे खरीदारों के लिए अच्छी खबर है, इस सप्ताह पांच कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है. एमसीएक्स से लेकर घरेलू मार्केट तक में गोल्ड रेट घटा है.

इस हफ्ते सोने की कीमतों में आई गिरावट (सोर्स-एआई) इस हफ्ते सोने की कीमतों में आई गिरावट (सोर्स-एआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

सोने की कीमतों (Gold Rates) में इस सप्ताह गिरावट देखने को मिली है. न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर, बल्कि घरेलू मार्केट में भी ये पीली धातु (Yellow Metal) सस्ता हुआ है. बीते शुक्रवार 13 दिसंबर को एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 77,136 रुपये था, जो इस हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घटकर 76,432 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. यही नहीं घरेलू मार्केट में भी इसकी कीमत घटी है.  

Advertisement

MCX पर इतना घटा गोल्ड रेट
सबसे पहले बात कर लेते हैं एमसीएक्स पर सोने के भाव (Gold Rate) में आए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि बीते शुक्रवार को पांच फरवरी की एक्सपायरी वाले फ्यूचर गोल्ड की कीमत 77,136 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन महज पांच दिन के कारोबार के दौरान ये घटकर बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को 76,432 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. इस हिसाब से देखें तो इस सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में ही सोना 704 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है. 

घरेलू मार्केट में क्या है सोने का भाव
एमसीएक्स के बाद अब बात करते हैं घरेलू मार्केट में सोने के भाव (Gold Price) की, तो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड (999 शुद्धता वाले सोने) का रेट 75,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है, जो कि बीते शुक्रवार 13 दिसंबर को 77,380 रुपये के आस-पास था. यानी बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले इस सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में ही सोने का दाम 2000 रुपये तक घट (Gold Rate Fall) गया है. क्वालिटी के हिसाब से सोने के घरेलू मार्केट में दाम पर नजर डालें तो...

Advertisement

क्वालिटी                    सोने का भाव
24 कैरेट गोल्ड            75,380 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड            73,570 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड            67,090 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड            61,060 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड            48,620 रुपये/10 ग्राम

मेकिंग चार्ज और GST से बढ़ती है कीमत
ऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. इसमें कोई भी GST शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.

सोने की कीमतों में गिरावट क्यों? 
Gold Rates में अचानक आई गिरावट के पीछे की वजह का जिक्र करें, तो इसी सप्ताह बुधवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) ने रेट में एक चौथाई कटौती (Rate Cut) का ऐलान किया था, जिसके बाद शेयर बाजार से लेकर कमोडिटी मार्केट में गिरावट हावी हो गई. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि अभी महंगाई को कंट्रोल करने के लिए दो बार और रेट कटौती हो सकती है. इसके चलते अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है और सोने समेत चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 

Advertisement

Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement