Advertisement

Gold-Silver Price: अचानक इतना सस्‍ता हुआ सोना... चांदी का भाव भी घटा, जानिए नए रेट

सोना और चांदी के भाव में बजट के बाद तेज गिरावट देखने को मिली थी. बजट में सोने पर कस्‍टम ड्यूटी को लेकर फैसले के बाद सोने-चांदी के भाव 4000 रुपये तक घटे थे. हालांकि उसके बाद इन धातुओं के रेट में बढ़ोतरी हुई थी.

Gold-Silver Rate Gold-Silver Rate
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

सोने के दाम में गिरावट हुई है. बुधवार को MCX पर सोना और चांदी (Gold-Silver Rate) लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जिसका मतल‍ब है कि सोना-चांदी भाव में कमी आई है. वहीं 14 अगस्‍त यानी आज शाम को इंडियन बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोना महंगा हुआ है. सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 70793 रुपये है, जबकि कल यानी 13 अगस्‍त शाम को गोल्‍ट रेट 70,444 रुपये था. 

Advertisement

22 कैरेट सोने का भाव कल शाम को 70162 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज शाम को चढ़कर 70510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में चांदी का भाव कल शाम की तुलना में 219 रुपये महंगा होकर 80921 रुपये प्रति किलो हो चुका है. वहीं एमसीएक्‍स पर 4 अक्‍टूबर वायदा के लिए सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. आइए जानते हैं  एमसीएक्‍स पर सोना कितना सस्‍ता हुआ है. 

आज इतना सस्‍ता हुआ सोना-चांदी 
MCX पर सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट आई है. सोने का भाव आज 492 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता होकर 70207 रुपये हो चुका है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके दाम एमसीएक्‍स पर 5 सितंबर वायदा के लिए 475 रुपये कम हुए हैं. एक किलो चांदी का रेट एमसीएक्‍स पर 80574 रुपये प्रति किलो है. 

Advertisement

बजट के बाद इतना घटा दाम 
सोना और चांदी के भाव में बजट के बाद तेज गिरावट देखने को मिली थी. बजट में सोने पर कस्‍टम ड्यूटी को लेकर फैसले के बाद सोने-चांदी के भाव 4000 रुपये तक घटे थे. हालांकि उसके बाद इन धातुओं के रेट में बढ़ोतरी हुई थी. कैलकुलेशन के आधार पर बजट के बाद सोना 3012 रुपये प्रति 10 ग्राम घटा है. वहीं चांदी का भाव बजट के बाद 8629 रुपये किलो कम हुआ है. 

आज सुबह सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का भाव 
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 14 अगस्त, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. सोना अब 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार था तो वहीं, चांदी का भाव 80 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक था. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70457 रुपये थी. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 80740 रुपये थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement