
बजट के बाद से सोना-चांदी के दाम (Gold Silver Price) में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जहां से सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर वापस नहीं आ पाया है. सिल्वर के रेट (Silver Rate) में आज भी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि MCX पर सोना सिर्फ 72 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दिखा रहा है, लेकिन चांदी के भाव में 154 रुपये की कमी आई है. आइए जानते हैं 24 कैरेट सोना और चांदी का क्या भाव है?
MCX पर गोल्ड-सिल्वर रेट (Gold-Silver Rate) की बात करें तो Gold आज यानी मंगलवार को 72 रुपये बढ़कर 69381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं सिल्वर 152 रुपये घटकर 79446 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. गोल्ड रेट 4 अक्टूबर वायदा के लिए है और सिल्वर 5 सितंबर वायदा के लिए है.
ऑल टाइम हाई लेवल से इतना सस्ता सोना
सर्राफा बाजार में सोने की रेट की बात करें तो सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 68,904 रुपये था, जो शाम तक बढ़कर 69182 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यानी कि दिन के काराबोर के दौरान सोना 280 रुपये चढ़ा है. वहीं कल की तुलना में देखा जाए तो गोल्ड रेट में मामूली 70 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इस बीच सोने का रेट अभी भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल 74000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 5 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता है.
सिल्वर के दाम में तेजी
IBJA के आंकड़ों के मुताबिक, सिल्वर रेट में गिरावट आई है. एमसीएक्स पर 152 रुपये किलो भले ही चांदी के दाम गिरे हैं, लेकिन सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में तेजी आई है. प्योर एक किलो चांदी का भाव 79158 रुपये है, जबकि सुबह 78444 रुपये प्रति किलो था.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का हाल
गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बाद गोल्ड के दाम में तेजी देखी जा रही है. इंटनेशनल स्तर पर गोल्ड रेट (Gold Rate at Global) 10.21 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 2,414.99 डॉलर प्रति औंस पर हैं. वहीं क्रूड ऑयल 1.78 चढ़कर 74.24 डॉलर प्रति बैरल है.