Advertisement

Gold Rate: सिर्फ 10 दिन... और ₹2500 सस्‍ता हो गया सोना, हर दिन घट रहा भाव, जानें लेटेस्‍ट रेट

MCX पर सोने चांदी के दाम (Gold-Silver Rates) में पिछले 10 दिनों के दौरान बड़ी गिरावट आई है. 16 अप्रैल को गोल्‍ड का रेट करीब 74 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से लगातार सोने का भाव घट रहा है.

सोना-चांदी का भाव  सोना-चांदी का भाव
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

शादी के सीजन में ज्‍वैलरी खरीदारों के लिए बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों में सोने के दाम में तेज गिरावट आई है. 10 ग्राम गोल्‍ड के रेट (Gold Rate) 10 दिनों में करीब 2,500 रुपये सस्‍ता हो चुका है. शुक्रवार को MCX पर सोना के दाम में गिरावट देखी गई,  लेकिन चांदी के दाम में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई. अब एमसीएक्‍स पर चांदी के दाम (Silver Rate) 82,500 रुपये हैं. 

Advertisement

MCX पर सोने चांदी के दाम में पिछले 10 दिनों के दौरान बड़ी गिरावट आई है. 16 अप्रैल को गोल्‍ड का रेट करीब 74 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से लगातार सोने का भाव घट रहा है. सोना अब 71486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. ऐसे में गोल्‍ड के रेट करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हुआ है. यह 5 जून वायदा के लिए सोने का दाम है. 

इतनी सस्‍ती हो गई चांदी
इसी तरह, सिल्‍वर के रेट भी घटे हैं. 16 अप्रैल 2024 को जून वायदा के लिए चांदी के दाम 85000 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा था, जबकि आज एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड 82 हजार 500 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ चुका है. ऐसे में चांदी के दाम भी करीब 2500 रुपये प्रति किलो कम हुआ है. 

Advertisement

इंटरनेशनल मार्केट में भी घटे सोने के दाम 
ग्‍लोबल मार्केट में सोने की हाजिर कीमत 2,349.60 डॉलर प्रति औंस पर था, जो लगभग 100 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस या 2,448.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आल टाइम हाई लेवल से 4 प्रतिशत कम है. इंटरनेशनल मार्केट में यह कटौती पिछले सप्‍ताह के दौरान भारी मुनाफावसूली के कारण हुआ है. 

क्‍यों घट रहे गोल्‍ड रेट? 
पिछले दिनों इजरायज-ईरान के बीच युद्ध बढ़ने की आशंका से पीली धातू की कीमत तेजी से चढ गए और 74 हजार के करीब पहुंच गए थे, लेकिन जैसे युद्ध की आशंकाएं कम हुई. इसके दाम में लगातर गिरावट शुरू हो गई. वहीं अमेरिकी फेड रिजर्व की दरों में कटौती की उम्‍मीद समाप्‍त होने से भी गोल्‍ड के दाम कम हो रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि गोल्‍ड के दाम 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement