Advertisement

9 घर, 850 ग्राम सोना... ट्रिलियन में जीरो गिनने के एक्सपर्ट गौरव वल्लभ के पास इतनी है संपत्ति!

अर्थशास्त्र के जानकार गौरव वल्लभ के पास कितनी संपत्ति है. गौरव वल्लभ के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो 2019 में उन्होंने पहली बार झारखंड के जमशेदपुर ईस्ट से तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

Gourav Vallabh Net Worth Gourav Vallabh Net Worth
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

कांग्रेस का एक और विकेट गिर गया है. आर्थिक मामलों के जानकार गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh Resign Congress) ने पार्टी छोड़ दी है, और बीजेपी के साथ हो गए हैं. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर गौरव वल्लभ डिबेट में मजबूती से पार्टी का पक्ष रखते थे. लेकिन आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और बीजेपी का दामन भी थाम लिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.'

Advertisement

आइए जानते हैं अर्थशास्त्र के जानकार गौरव वल्लभ के पास कितनी संपत्ति है. गौरव वल्लभ के राजनीतिक करियर की बात की जाए तो 2019 में उन्होंने पहली बार झारखंड के जमशेदपुर ईस्ट से तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2023 में उन्होंने राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उदयपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों जगहों पर गौरव वल्लभ की हार हुई थी. 

पेशे से CA और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर भी रहे
गौरव वल्लभ पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले साल चुनावी हलफनामे में गौरव वल्लभ ने अपनी कुल संपत्ति 11,56,59,986 रुपये घोषित की थी. एक करोड़ में 7 जीरो होते हैं. 

गौरव वल्लभ के बैंकों में कुल डिपॉजिट 1,57,89,600 रुपये की है. जबकि Bonds, Debentures और कंपनियों के शेयर्स में उनका निवेश करीब 1 करोड़ रुपये का है. NSS, PFF जैसी सेविंग स्कीम में गौरव वल्लभ का 72,28,111 रुपये जमा है.

Advertisement

गौरव वल्लभ के नाम पर 8 घर 

गौरव वल्लभ के नाम पर एक कार है, और उनकी पत्नी के नाम पर भी एक कार है, दोनों कारों की साल 2023 में अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये थी. गौरव वल्लभ के पास 400 ग्राम सोना, और उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है. पिछले साल दोनों के पास मौजूद गोल्ड की कीमत करीब 47.40 लाख रुपये थी. 

गौरव वल्लभ के नाम पर कुल 8 रेसिडेंशियल बिल्डिंग (Residential Buildings) हैं, ये बिल्डिंग राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर एक घर गुड़गांव में है, जिसकी कीमत करीब 1.58 लाख रुपये है. कुल मिलाकर गौरव वल्लभ और उनकी पत्नी के नाम पर मौजूदा आवसीय प्रॉपर्टी की कीमत करीब 4,75,43,796 रुपये है. 
 
बीत वर्षों में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ गौरव वल्लभ का एक डिबेट वीडियो काफी वायरल हुआ था. एक डिबेट के दौरान संबित पात्रा मोदी सरकार के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य के बारे में बात कर रहे थे. तभी गौरव वल्लभ ने उनसे पूछा डाला कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं? हालांकि, दो-तीन बार पूछने के बाद जब संबित पात्रा ने इस सवाल को टालना चाहा तो गौरव वल्लभ ने खुद बताया कि 1 ट्रिलियन में 12 जीरो होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement