Advertisement

Tax On Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी के मोटे रिटर्न पर लग सकता है टैक्स, राजस्व सचिव ने दिए संकेत!

क्रिप्टोकरेंसी हाल फिलहाल में निवेश का बढ़िया विकल्प बनकर उभरी है. इस पर लोगों को कई-कई गुना रिटर्न भी मिला है. लेकिन बहुत जल्द इस रिटर्न से होने वाले मोटे मुनाफे पर सरकार टैक्स वसूल सकती है. जानें वित्त मंत्रालय की इस बारे में क्या प्लानिंग है...

क्रिप्टोकरेंसी से मोटी कमाई पर लग सकता है टैक्स (Photo : Getty) क्रिप्टोकरेंसी से मोटी कमाई पर लग सकता है टैक्स (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • अगले बजट में आ सकता है प्रावधान
  • क्रिप्टो ट्रेडिंग पर TCS से कट सकता है टैक्स
  • आयकर कानून में हो सकता है बदलाव

मोटा रिटर्न पाने के लिए हाल के वक्त में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश का रूझान बढ़ा है. लेकिन अब सरकार की निगाह इस निवेश से होने वाले लाभ पर टेढ़ी हो गई है और संभव है कि बहुत जल्द सरकार क्रिप्टोकरेंसी से मिलने वाले रिटर्न को टैक्स के दायरे में ले आए.

अगले बजट में प्रावधान लाने का संकेत

पीटीआई की खबर के मुताबिक राजस्व सचिव तरुण बजाज ने इस बात के पूरे संकेत दिए हैं सरकार क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले लाभ पर टैक्स लगा सकती है. इसके लिए सरकार अगले साल बजट में आयकर कानूनों (Income Tax Laws) में कुछ बदलाव कर सकती है.

Advertisement

ये बोले राजस्व सचिव

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से आय पर कुछ लोग पहले ही आयकर कानून के दायरे में कैपिटल गेन टैक्स दे रहे हैं. वहीं जीएसटी में भी इस तरह की सेवाओं पर अन्य सेवाओं की तरह ही कर की दर का स्पष्ट प्रावधान है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर विचार करेंगे. मैं समझता हूं कि लोग पहले से इस पर टैक्स दे रहे हैं. लेकिन अब ये कहीं आगे बढ़ गया है, ऐसे में हमें देखना होगा कि क्या कानून में बदलाव करने की जरूरत है या नहीं. लेकिन ये सब बजट की प्रक्रिया का हिस्सा है और हम बजट के करीब हैं.’’

क्रिप्टाकरेंसी पर TCS से कटेगा टैक्स?

जब तरुण बजाज से पूछा गया कि क्या क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर टैक्स सोर्स पर ही ले लिया जाएगा. इस पर बजाज ने कहा कि जब हम नया कानून लाएंगे तब देखेंगे कि इसके लिए क्या किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक अपनी खुद की डिजिटल करेंसी और सरकार क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट करने के संकेत दे चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement