Advertisement

गुजरात: बैंक की गलती से खाते में आए 11677 करोड़ रुपये, लगा दिए शेयर बाजार में पैसे, एक ही दिन में कमाए लाखों

बैंकिंग सिस्टम में तकनीकी खामी की वजह से अक्सर अनजान आदमी के खाते में गलती से मोटी रकम जमा होने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अब गुजरात के अहमदाबाद में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां बैंक की गड़बड़ी की वजह से रमेश सागर नामक शख्स के डीमैट खाते में 11,677 करोड़ रुपये जमा हो गए.

बैंक ने गलती से अकाउंट में डाले करोड़ों रुपये बैंक ने गलती से अकाउंट में डाले करोड़ों रुपये
aajtak.in
  • गांधीनगर,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

अचानक बैंक खाते में करोड़ों रुपये आ जाने से पहले तो लोग परेशान हो जाते हैं, और फिर जहां-तहां खर्च कर देते हैं. लेकिन गुजरात के एक शख्स को अचानक अपने डीमैट अकाउंट में करोड़ों रुपये दिखते ही, उसने सबसे पहले उसमें से थोड़ी रकम शेयर बाजार में निवेश कर दिया.

दरअसल, बैंकिंग सिस्टम में तकनीकी खामी की वजह से अक्सर अनजान आदमी के खाते में गलती से मोटी रकम जमा होने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अब गुजरात के अहमदाबाद में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां बैंक की गड़बड़ी की वजह से रमेश सागर नामक शख्स के डीमैट खाते में 11,677 करोड़ रुपये जमा हो गए.

Advertisement

 

बैंक की गड़बड़ी से खाते में आए करोड़ों

रमेश सागर पिछले 5-6 साल से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं और एक साल पहले उन्होंने कोटक सिक्योरिटीज के साथ अपना डीमैट खाता खोला था. उन्होंने बताया कि 27 जुलाई, 2022 को अचानक मेरे खाते में 116,77,24,43,277 रुपये दिखने लगे. सागर ने फटाफट इनमें से 2 करोड़ रुपये का शेयर बाजार में लगा दिए और उसपर 5 लाख रुपये मुनाफा भी कमा लिए. लेकिन उसी रात 8 बजे बैंक ने राशि वापस ले ली.

इसकी भनक बैंक को लगते ही तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए इस बड़ी रकम को वापस ले ली. लेकिन इस बीच उस रकम से सागर कुछ ही घंटों में 5 लाख रुपये कमा चुके थे. रमेश सागर की मानें तो सिर्फ अन्य डीमैट खाताधारक भी उस दिन जैकपॉट पाने के लिए भाग्यशाली थे. 

Advertisement

बैंक की चुप्पी

IANS की रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे पर कोटक सिक्योरिटीज से बात करने की कोशिश की गई तो विशेष टिप्पणी से इनकार कर दिया. क्योंकि निवेशकों के पैन कार्ड या उनकी डीमैट खाता संख्या को वेरीफाई नहीं किया जा सकता है और न ही बैंक इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी कर सकता है.
 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement