Advertisement

नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम, फिर ओरी ने कह दी ऐसी बात... अब इस अरबपत‍ि की सलाह- दोनों में हो डिबेट!

भारतीय अरबपति ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा कि क्‍या कोई नारायण मूर्ति और ओरी के बीच हफ्ते में 70 घंटे काम को लेकर डिबेट करा सकता है.

नारायण मूर्ति और ओरी नारायण मूर्ति और ओरी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

इंफोसिस (Infosys) के को फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) के हफ्ते में 70 घंटे वाले बयान ने देश में एक अलग ही चर्चा छेड़ दी है. किसी ने नारायण मूर्ति के इस बयान का समर्थन किया है तो किसी ने इससे असहमति जताई है. इसी बीच एक अरबपति ने सलाह दी है कि नारायण मूर्ति और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी के बीच 70 घंटे कार्य सप्ताह के विषय पर बातचीत होनी चाहिए. 

Advertisement

उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर मजाकिया अंदाज में पोस्‍ट करते हुए लिखा कि किसी से नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) और ओरी के बीच एक संवाद होना चाहिए. उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या कोई 70 घंटे के कार्य सप्ताह की आवश्यकता पर नारायण मूर्ति और ओरी के बीच बातचीत आयोजित कर सकता है. 

नारायण मूर्ति ने दी थी हफ्ते में 70 घंटे काम करने का सुझाव 
हाल ही में इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. साथ ही कहा था कि युवाओं को दिन में 12 घंटे और सप्‍ताह के छह दिन तक काम करना चाहिए. देश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए भारतीय युवाओं के लिए 70 घंटे के कार्य सप्‍ताह की वकालत करने वाल मूर्ति के बयान ने तीखी बहस छेड़ दी थी और कई लोगों ने इसका समर्थन किया था, जबकि लंबे समय तक काम करने का मुखर विरोध किया था. 

Advertisement

क्यों इतनी चर्चा में हैं ओरी? 
दूसरी ओर ओरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं. खासकर जब उन्‍होंने बताया था कि वे एक सेल्‍फी के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इस बयान ने लोगों के होश उड़ा दिए थे, सलमान खान से लेकर कई दिग्‍गज सितारे इस बयान से काफी स्‍तब्‍ध थे. बिग बॉस में जाने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी का एक इंटरव्‍यू भी वायरल हो रहा है. इस बयान में वह कह रहे हैं "आप नौकरी के लिए जाते हैं, आप एक नौकरीपेशा हैं. आप पेंटिंग करते हैं, आप एक चित्रकार हैं. मैं जी रहा हूं, मैं एक जिगर हूं. हां, मैं एक जिगर हूं."

ओरी और मूर्ति की चर्चा को लेकर लोगों की टिप्‍पणी 
गौरतलब है कि गोयनका ने इन्‍हीं सभी बातों को लेकर मजाकिया पर्पज के लिए सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर की. इसके बाद कई लोगों के तरह-तरह के कमेंट सामने आए. एक यूजर ने लिखा कि हफ्ते में 70 घंटे काम बनाम सेकंडों में सेल्‍फी की चर्चा. एक दूसरे यूजर ने कहा कि ओरी से बात के बाद मिस्‍टर मूर्ति को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement