Advertisement

रैंप पर 5 मॉडल के बाद कोयल की कैटवॉक...गजब की चाल! इस बिजनेसमैन ने शेयर किया वीडियो

Harsh Goenka Viral Tweet: आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका का नया ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले दिग्गज भारतीय उद्योगपति के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

सिएट टायर (Ceat Tyre) बनाने वाली कंपनी आरपीजी ग्रुप (RPG Group) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर कुछ अनोखी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो तेजी से वायरल (Viral) हो जाती हैं. इस बार उन्होंने एक वीडियो क्लिप (Video Tweet) साझा की है, जिसमें एक कोयल बिल्कुल मॉडल्स की तरह कमर हिलाते हुए कैटवॉक करता दिखाई दे रही है. खास बात ये है कि इस गोयनका ने लोगों को इसका पता बताते हुए, मिलाने की जिम्मेदारी भी ली है. 

Advertisement

क्या है इस वीडियो क्लिप में?
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने जो वीडियो क्लिक ट्वीट की है. उसमें कुछ मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक करती हुई नजर आ रही हैं. एक के बाद एक पांच मॉडल्स इस वीडियो में दिख रही हैं, लेकिन छठे नंबर पर दीवार पर अलग ही अंदाज में चलती हुई एक कोयल नजर आ रही है. यह कोयल ठीक उसी तरह से बाउंड्री बॉल पर चल रही है, जैसे कि रैंप पर दिखाई दे रहीं मॉडल्स. इस वीडियो क्लिक के साथ हर्ष गोयनका ने कैप्शन बड़ी ही मजेदार बात कही है. 

कोई मिलना चाहता है तो...
आरपीजी ग्रुप (RPG Group) के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'इस क्लिप में दिख रही छठी मॉडल हमारी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहती है. अगर आप में से कोई भी इससे मिलना चाहता है....तो इससे परिचय कराने में मुझे खुशी होगी.' उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

यूजर्स ने जताई मिलने की इच्छा
हर्ष गोयनका के ट्वीट (Harsh Goenka Tweet) पर रिप्लाई करते हुए कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस मॉडल कोयल से मिलने की इच्छा जाहिर की. तो कुछ ने दूसरे जानवरों के वीडियो अपलोड कर दिया. इनमें से एक वीडियो में बिल्ली भी रेलिंग के बीच से निकलते हुए आनोखे अंदाज में चलती नजर आ रही है. दिग्गज भारतीय उद्योगपति के इस वीडियो को अब तक 11,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

एक अन्य ट्वीट भी चर्चा में 
कैटवॉक करती हुई कोयल के अलावा अपने एक दूसरे ट्वीट में हर्ष गोयनका ने बड़े पते की बात कही है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बिना किसी तस्वीर या वीडियो के सिर्फ कैप्शन लिखा है. इसमें उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा, 'आप जिस पर भरोसा करते हैं, उससे भी सावधान रहें, क्योंकि नमक और चीनी एक जैसे दिखते हैं!' हालांकि, उन्होंने ऐसा किस लिए कहा...क्या ये महज एक सलाह है या फिर उन्होंने इसे फेस किया है?...कहा नहीं जा सकता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement